ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा ठाकुर:सेहत का हवाला देकर कोर्ट से छूट ली,बास्केटबॉल के बाद शादी में डांस

Pragya Thakur मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद और मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मालेगांंव ब्लास्ट केस में आरोपी और भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर कोर्ट में अपनी खराब सेहत का हवाला देकर पेशी पर नहीं गईं. कोर्ट से उन्हें हेल्थ ग्राउंड पर पेशी पर न आने की छूट भी मिली. लेकिन, अब उन्हीं प्रज्ञा ठाकुर का शादी में डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद अब यूजर्स ने प्रज्ञा पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. प्रज्ञा से सवाल किया जा रहा है कि जब वे डांस कर सकती हैं, बॉस्केटबॉल खेल सकती हैं तो पेशी पर क्यों नहीं जा सकतीं. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही प्रज्ञा का बॉस्केटबॉल खेलते हुए भी एक वीडियो आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, प्रज्ञा ठाकुर के आवास पर ही एक गरीब परिवार की युवती की शादी कराई गई थी. इस दौरान प्रज्ञा ने शादी में डांस किया और इस डांस का वीडियो वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर प्रज्ञा का डांस करते हुए वीडियो सामने आने के बाद कुछ इस तरह के रिएक्शन दिखे.

डांस से पहले प्रज्ञा ने खेला था बास्केटबॉल

डांस से पहले 1 जुलाई को प्रज्ञा ठाकुर का बास्केटबॉल खेलते हुए भी एक वीडियो सामने आया था. तब भी सवाल उठे थे कि कोर्ट से हेल्थ ग्राउंड पर पेशी में न आने की छूट लेने के बाद अब प्रज्ञा इतनी स्वस्थ्य कैसे हो गईं कि बास्केटबॉल खेलने लगीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीमारी और सुरक्षा का हवाला देकर ली थी कोर्ट से छूट

5 जनवरी, 2021 को मुंबई में NIA की विशेष अदालत ने मालेगांव विस्फोट (2008) मामले में आरोपी बीजेपी सासंद प्रज्ञा ठाकुर को अदालत में नियमित पेश होने से छूट दे दी थी. प्रज्ञा ठाकुर के वकील ने कोर्ट से कहा था कि प्रज्ञा को कई बीमारियों हैं और उनका एम्स में इलाज चल रहा है. साथ ही प्रज्ञा की जान को खतरा होने का हवाला भी दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×