ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्लेन में सीट न मिलने पर भड़कीं प्रज्ञा,पैसेंजर ने लगाई क्लास

प्रज्ञा ठाकुर के प्लेन में हो रही बहस को लेकर वीडियो वायरल किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्सर विवादों में रहने वालीं बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर इस बार अपने एक वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं. प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें स्पाइसजेट फ्लाइट के अंदर एक पैसेंजर उनपर फ्लाइट लेट कराने पर भड़क रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया और अब प्रज्ञा ठाकुर ने भी अपना बयान जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वायरल वीडियो में एक पैसेंजर बीजेपी सांसद से कहता है कि वो जनप्रतिनिधि हैं, ऐसे में उन्हें फ्लाइट लेट नहीं करानी चाहिए. पैसेंजर ने कहा,

‘आपकी नैतिकता होनी चाहिए कि आपकी वजह से अब एक और आदमी भी परेशान होता है तो इसकी वजह आप हैं. आप एक लीडर हैं और आपको शर्म नहीं है कि आपकी वजह से 50 लोग परेशान हो रहे हैं.’

क्यों लेट हुई फ्लाइट?

स्पाइसजेट ने साफ किया कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दिल्ली-भोपाल फ्लाइट के क्रू ने नॉन-इमरजेंसी रो की सीट की ओर जाने को कहा क्योंकि वो व्हीलचेयर पर थीं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया, जिससे उड़ान में देरी हुई.

प्रज्ञा ने जो सीट बुक कराई थी, वो ‘आगे की ओर इमरजेंसी लाइन’ की सीट थी और सुरक्षा के लिहाज से उनके जैसे व्हीलचेयर में आने वाले यात्री को इस लाइन की सीट नहीं दी जाती है. 

ऐसी भी खबरें आईं थीं कि बुक की गई सीट नहीं मिलने के बाद प्रज्ञा ठाकुर फ्लाइट में धरने पर बैठ गईं, लेकिन न्यूज18 के मुताबिक, सांसद ने कहा कि वो धरने पर नहीं बैठी थीं, उन्होंने बस स्पाइसजेट के क्रू को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं प्रज्ञा

प्रज्ञा ठाकुर का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ट्विटर पर भी ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर्स ने फ्लाइट लेट होने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, वीडियो में प्रज्ञा कहती सुनाई दे रही हैं कि उन्हें फर्स्ट क्लास की सुविधा है. इसपर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आलोचना की है.

एक यूजर ने इस मामले पर कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि लोगों ने उन्हें सच में वोट किया है. अब उन्हें ईवीएम पर जरूर आशंका हो रही है.

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आम जनता उनके इस हरकत को याद रखेगी. एक सीट के लिए उन्होंने कई लोगों का 45 मिनट बर्बाद किया है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा ठाकुर ने स्पाइसजेट के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

प्रज्ञा ठाकुर ने फ्लाइट की सेवाओं में कमी और कर्मचारियों के खराब व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है. प्रज्ञा ने स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल आने के बाद शनिवार शाम को एयरपोर्ट डायरेक्टर को अपनी शिकायत दी. भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के डायरेक्टर अनिल विक्रम ने को बताया, ‘मुझे सीट आवंटन को लेकर शिकायत मिली है. हम सोमवार को इस मामले को देखेंगे.’

स्पाइस जेट ने क्या कहा?

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘दिल्ली-भोपाल उड़ान बोम्बार्डियर क्यू400 विमान (78 सीटों वाली) द्वारा संचालित है. इस विमान में पहली लाइन इमरजेंसी रो है और व्हीलचेयर वाले यात्रियों को यहां सीट नहीं दी जाती है, क्योंकि बीजेपी सांसद अपनी व्हीलचेयर से आईं थी और टिकट एयरलाइन के जरिए बुक नहीं कराई थी, इसलिए स्टाफ को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह व्हीलचेयर वाली यात्री हैं.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×