ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना कौन हैं? कर्नाटक में कथित सेक्स टेप पर मचा राजनीतिक हंगामा

Prajwal Revanna कर्नाटक की हासन सीट से बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक में एक बड़े सेक्स स्कैंडल के आरोपों ने उथल-पुथल मचा दी है. हासन सीट के मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) का नाम एक कथित सेक्स टेप में सामने आया है. ये कथित सेक्स टेप उनके निर्वाचन क्षेत्र में वायरल हो रहे हैं. जहां एक तरफ राज्य की सिद्दरमैया सरकार ने मामले में SIT जांच बैठा दी है वहीं प्रज्वल रेवन्ना ने इन वीडियो को डॉक्टर्ड यानी फेक बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना?

33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधान मंत्री और जेडीएस के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एचडी रेवन्ना के बेटे हैं. एचडी रेवन्ना अभी मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री हैं. प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे भी हैं.

प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान हुआ.

प्रज्वल रेवन्ना पर क्या आरोप हैं?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक के हासन क्षेत्र में कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना के कुछ वीडियो क्लिप सर्कुलेट किए जा रहे थे.

कर्नाटक सरकार ने इन वीडियो की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. आरोप हैं कि वीडियो कथित तौर पर "रेप" का है.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्य महिला आयोग से एक पत्र मिलने के बाद जांच का आदेश दिया है. इस पत्र में कहा गया है कि "प्रभावशाली राजनेताओं ने कुछ महिलाओं से सेक्सुअल फेवर मांगे वहीं कुछ के साथ बलात्कार किया". पुलिस के मुताबिक रेवन्ना देश में नहीं हैं.

प्रज्वल रेवन्ना का आरोपों पर क्या कहना है?

प्रज्वल रेवन्ना ने अधिकारियों के पास शिकायत भी दर्ज कराई है कि कथित वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

वहीं एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह अपने भतीजे से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल की जांच से तथ्य सामने आने का इंतजार करना चाहेंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर किसी ने भी कानूनी अपराध किया है, तो उसे माफ करने का कोई सवाल ही नहीं है.

प्रज्वल रेवन्ना के विदेश जाने के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा

"इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है. एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं, अधिकारियों को काम पर लगा दिया गया है. अगर वह विदेश चला गया है तो उसे वापस लाना उनकी जिम्मेदारी है. मैं क्या कहूं, ( एसआईटी) उसे पकड़ लेगी, चिंता मत कीजिए."
एचडी कुमारस्वामी

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना ने कांग्रेस पार्टी के श्रेयस पटेल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस बीच, जेडीएस की सहयोगी बीजेपी ने खुद को इस विवाद से अलग कर लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×