मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार के पहले मौजूदा कई सारे मंत्रियों ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इनमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर जैसे दिग्गज कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ने इनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. इसके पहले लेबर मिनिस्टर संतोष गंगवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस्तीफा दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. इस्तीफा देने वाले और मंत्रियों में बाबुल सुप्रियो, सुबोश्री चौधरी, राव साहब दानवे पाटिल, संजय धोत्रे और प्रताप सारंगी का नाम शामिल है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे होगा. आज होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में 43 नेता केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेंगे
इससे पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हलचल तेज हो गई है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कैबिनेट विस्तार से पहले बैठक के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं. कैबिनेट विस्तार के मसले पर प्रधानमंत्री आवास पर बेहद अहम बैठक चल रही है.
प्रधानमंत्री आवास पर मध्य प्रदेश के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दल अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल सहित कई मंत्री पद के संभावित दावेदारों के पहुंचने की खबर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)