ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका के JNU जाने पर बोले प्रकाश जावडेकर- कोई कहीं भी जा सकता है

छात्रों के समर्थन के लिए JNU पहुंचीं थी दीपिका पादुकोण

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद देशभर से छात्रों को समर्थन मिल रहा है. समर्थन देने वालों में ज्यादातर जानी मानी हस्तियां भी शामिल हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अचानक जेएनयू पहुंचकर सभी को चौंका दिया. लेकिन जेएनयू छात्रों को उनके समर्थन के बाद कई सवाल खड़े हुए, कई लोगों ने तो उनकी फिल्म पर बैन लगाने की भी बात कही. दीपिका को लेकर अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर से जब पूछा गया कि जेएनयू में हुई हिंसा के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने छात्रों का समर्थन किया है और इसके बाद उनकी फिल्म को बायकॉट करने की बात चल रही है. इस पर जावडेकर ने कहा,

“यह एक लोकतांत्रिक देश है. कोई भी या कोई आर्टिस्ट कहीं भी जा सकता है और अपनी राय रख सकता है या रख सकती है.”
प्रकाश जावडेकर, केंद्रीय मंत्री

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि देश के शिक्षण संस्थानों में हिंसा नहीं होनी चाहिए. वहीं उन्होंने यूनिवर्सिटी में हमला करने वाले लोगों को लेकर कहा कि जल्द ही सभी नकाबपोश बेनकाब हो जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएनयू पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद दीपिका पादुकोण ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा कि ये जो कुछ भी हो रहा है उससे उन्हें काफी दुख होता है. दीपिका ने कहा,

"पद्मावत के रिलीज के वक्त 2 साल पहले ही मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया था. अब मैं जो देख रही हूं, मुझे बहुत दर्द होता है, क्योंकि यहां कोई कुछ भी कह सकता है. हमारे देश की जो नींव रखी गई थी, वो ये नहीं थी. मुझे ये सब देखकर बहुत गुस्सा आता है कि ये सब क्यों हो रहा है और कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×