ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा BJP के कार्यक्रम में प्रणब, खट्टर के साथ साझा किया मंच

RSS के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बीजेपी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बीजेपी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. रविवार को मुखर्जी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ 'स्मार्टग्राम योजना' के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. साल 2016 में ये स्कीम शुरू की गई थी और इसके तहत ही प्रणब मुखर्जी ने गुरुग्राम के गांव को गोद भी लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले ये अटकलें लगाई जा रही थी कि पूर्व राष्ट्रपति का 'प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन', संघ के साथ मिलकर हरियाणा में काम कर सकता है. प्रणब मुखर्जी के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी कर इन अटकलों को खारिज कर दिया गया था. बयान में लिखा गया कि ऐसी कोई भी योजना फिलहाल नहीं है, न इसकी तैयारी की जा रही है.

RSS के कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं प्रणब

प्रणब मुखर्जी इससे पहले 7 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो चुके हैं, जिसपर खूब विवाद हुआ था. यहां तक कि प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने भी उन्हें नसीहत दे डाली थी. साथ ही कई बड़े कांग्रेस के नेताओं ने प्रणब मुखर्जी के इस कदम पर हैरानी जताई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने कहा था कि प्रणब से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

RSS के कार्यक्रम में क्या बोले थे प्रणब

इस कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वो राष्ट्र, राष्ट्रीयता और देशभक्ति के बारे में अपने विचार रखने आए हैं. सारी बातें एक दूसरे से मिली हुई हैं और इन्हें अलग करना मुमकिन नहीं है. राष्ट्र, राष्ट्रीयता और देशभक्ति तीनों में बारीक फर्क है. प्रणब के भाषण के बाद कांग्रेस ने इसे अपने पक्ष में और संघ-बीजेपी ने अपने पक्ष में बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×