पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी के बाद वो अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं. इसी बीच बुधवार को उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिता प्रणब मुखर्जी के लिए भावुक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने उस दिन को याद किया जब प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के लिए किए गए भावुक ट्वीट में लिखा,
“पिछले साल 8 अगस्त का दिन मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का दिन था, जब मेरे पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. अब एक साल बाद वो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. भगवान सबकी दुआ सुने, अच्छा करे और मुझे सुख-दुख का सामना करने की शक्ति दे. सभी का शुक्रिया.”
प्रणब मुखर्जी दिल्ली में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. हाल ही में 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, और उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई है.
पूर्व राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट करके बताया था कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने 10 अगस्त को ट्वीट कर बताया था,
"एक अलग प्रक्रिया के लिए अस्पताल आया हूं और यहां मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है. पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का परीक्षण कराएं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)