उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी हाइवे (Lucknow-Varanasi Highway) पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची, तीन महिला समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को मेडिकल कालेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया था. जिसमें से रास्ते में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. अब मृतकों की संख्या 12 पहुंच गयी है.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर की टक्कर के बाद टेम्पो और टैंकर दोनों पलट गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में सवार 17 लोग हादसे का शिकार हो गए. मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है. घटना लीलापुर थाना के मोहनगंज बाजार की है.
कैसे हुआ हादसा ?
प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना इलाके के मोहनगंज बाजार में गैस से लदा टैंकर, सवारियों से लदी टेम्पो से टकरा गया. इस हादसे में टेम्पो के परखच्चे उड़ गए जबकि टैंकर भी पलट गया, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया.
अस्पताल में अव्यवस्था का आरोप
हालांकि,घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस को बहुत अव्यवस्था का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में पहले से सूचना दे दी गयी थी, लेकिन इसके बावजूद वहां चिकित्सक और वार्ड बॉय नजर नहीं आये. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने कुल 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 8 लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया.
हादसे पर क्या बोले अधिकारी ?
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए आधा दर्जन लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है और 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया जा रहा है.त्रिभुवन विश्वकर्मा, ADM
एसपी सतपाल अंतिल ने क्विंट हिंदी से फोन पर बात करते हुए कहा, "हादसे के बाद पलटे टैंकर से गैस रिसाव होने के चलते मौके पर फायरब्रिगेड की टीम तैनात कर दी गई है और विशेषज्ञों को बुलाया गया है."
ताजा जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या 12 हो चुकी है. जबकि 5 अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका प्रयागराज में इलाज चल रहा है.
(इनपुट-मनोज त्रिपाठी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)