आज 'मौनी अमावस्या' है और कुंभ में ये दिन शाही स्नान के तौर पर मनाया जाता है. प्रयागराज में सोमवार को होने वाले 'मौनी अमावस्या' शाही स्नान से पहले कुंभ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.
15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान है. पहला शाही स्नान कुंभ के शुरुआती दिन मकर संक्रांति पर हुआ था.
5 बजे तक 5 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
मौनी अमावस्या पर सोमवार को 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कुंभ मेले में गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मेले प्रशासन के मुताबिक, शाम पांच बजे तक पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मौनी अमावस्या पर 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
आईसीसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक रविवार शाम छह बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था और रविवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक एक करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या होने की वजह से स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि शाम तक 3-4 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है