ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ 2019: मौनी अमावस्या का शाही स्नान,5 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान है

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज 'मौनी अमावस्या' है और कुंभ में ये दिन शाही स्नान के तौर पर मनाया जाता है. प्रयागराज में सोमवार को होने वाले 'मौनी अमावस्या' शाही स्नान से पहले कुंभ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान है. पहला शाही स्नान कुंभ के शुरुआती दिन मकर संक्रांति पर हुआ था.

8:38 PM , 04 Feb

5 बजे तक 5 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

मौनी अमावस्या पर सोमवार को 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कुंभ मेले में गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मेले प्रशासन के मुताबिक, शाम पांच बजे तक पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:38 AM , 04 Feb

मौनी अमावस्या पर 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

आईसीसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक रविवार शाम छह बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था और रविवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक एक करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या होने की वजह से स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि शाम तक 3-4 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है

0
8:04 AM , 04 Feb

शाही स्नान के लिए जाते श्रद्धालु

15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान है
7:59 AM , 04 Feb

विदेशी श्रद्धालु भी मौजूद

15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान है
कुंभ के खास स्नान के लिए भारत के हजारों साधुओं के अलावा विदेशी श्रद्धालु भी पहुंचे हैं
(फोटो: विक्रांत दुबे)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Feb 2019, 11:19 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×