ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से लेकर बिहार तक झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश को प्री-मॉनसून की दस्तक की तरह देखा जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली और उत्तर भारत के लोगों को राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है. वहीं नोएडा, फरीदाबाद, और गुरुग्राम में भी बारिश हुई. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश को प्री-मॉनसून की दस्तक की तरह देखा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग ने पहले ही इसके आसार जता दिए थे कि 27-28 जून को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.

वहीं लखनऊ में भी पिछले कई घंटों से तेज बारिश हो रही है. साथ ही कोलकाता में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मंगलवार से ही तेज बारिश से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. कई इलाकों में भारी जल जमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • 01/03
    कोलकाता में मॉनसून की एंट्री.(फोटो: PTI)
  • 02/03
    कोलकाता में मॉनसून की एंट्री, स्कूल जाते बच्चे.(फोटो: PTI)
  • 03/03
    जल जमाव से परेशान लोग.(फोटो: PTI)

मौसम विभाग के मुताबिक,

दिल्ली में मॉनसून के आने की तारीख 29 जून है. फिलहाल पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दिया है. वहीं कच्छ को छोड़ दें तो 30 जून तक मॉनसून पूरे भारत में आ जाएगा. हम उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून से पहले गंभीर तूफान आने की उम्मीद कर रहे हैं.
मौसम विज्ञान विभाग

दिल्ली में आज गर्मी से सुकून

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बता दें कि सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

इससे पहले दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार शाम को धूल का गुबार छा जाने से धूप अचानक गायब दिखी थी. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन प्रदूषण काफी बढ़ गया था.

ये भी पढ़ें- अच्छा मॉनसून यानी अच्छे दिन या हकीकत कुछ और है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×