ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भीड़तंत्र’ पर राष्ट्रपति प्रणब ने जताई चिंता,मीडिया से भी की अपील

अब समय आ गया है जब हमें और सावधान रहना चाहिए. सोचने की जरूरत है कि कैसे अपने देश के मूल सिद्धांतों को बचाया जाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के खिलाफ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. शनिवार को नेशनल हेराल्ड के एक कार्यक्रम के दौरान प्रणब मुखर्जी ने कहा, “जब भीड़ द्वारा हत्‍या की घटनाएं बढ़ जाए और अनियंत्रित हो जाए तो हमें रुक कर सोचने की जरूरत है कि क्या हम पर्याप्त तौर से जागरूक हैं?”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा-

अब वह समय आ गया है जब हमें और सावधान रहने की जरूरत है. हमें यह सोचने की जरूरत है कि कैसे हम अपने देश के मूल सिद्धांतों को बचाया जाए.

मीडिया से जताई उम्मीद

नेशनल हेराल्ड के इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि नागरिकों, बुद्धिजीवियों और मीडिया की सतर्कता ऐसी अंधी ताकतों के खिलाफ सबसे बड़े प्रतिरोध के रूप में काम कर सकती है.

उन्होंने कहा, “मेरा विश्वास है कि नागरिकों की समझदारी और मीडिया की सजगता अंधकार और पिछड़ेपन की शक्तियों के लिए सबसे बड़े निवारक का काम कर सकती है.”

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. बता दें कि 22 जून को हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले 16 साल के छात्र जुनैद को भीड़ ने ट्रैन में पीट-पीटकर हत्या कर दिया था. साथ ही भीड़ ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था. जिसके बाद देश भर में भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×