ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति ने दिए 5 लाख रुपये

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हुई राम मंदिर के लिए चंदा लेने की शुरुआत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत देश के राष्ट्रपति से की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की धनराशि दान दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

विश्व हिंदू परिषद के अलोक कुमार ने बताया कि, राष्ट्रपति देश के पहले नागरिक हैं, इसीलिए हमने इस अभियान की शुरुआत उनसे ही की है. उन्होंने ट्रस्ट को 5 लाख 1 सौ रुपये दान दिए हैं.

हालांकि राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए वीएचपी के उपाध्यक्ष गोविंद देव गिरिजी महाराज गए थे. जो राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भी हैं. जिन्हें राष्ट्रपति की तरफ से मंदिर निर्माण को लेकर शुभकामनाएं दी गईं.

राष्ट्रपति के अलावा मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपये की धनराशि दी है. इस दौरा चौहान ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में एक ईंट उनके परिवार की भी लगेगी. उन्होंने इसे राष्ट्र मंदिर बताया. उन्होंने कहा कि इस महान कार्य में हमें योगदान का मौका मिला, ये हमारा सौभाग्य है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×