ADVERTISEMENTREMOVE AD

द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस-SP और NCP के नेता टूटे

समाजवादी पार्टी के विधायक शहजील इस्लाम ने क्रॉस वोटिंग का दावा किया.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए सोमवार को हुए चुनाव में कई पार्टी के नेताओं ने क्रॉस वोटिंग की. विपक्षी खेमे के कई विधायकों ने NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देने का दावा किया है. इसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर NCP के विधायक भी शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन से नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी के विधायक ने की क्रॉस वोटिंग?

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने की घोषणा की थी. इसके बावजूद एसपी के बरेली जिले के भोजीपुरा विधायक शहजील इस्लाम ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग का दावा किया है.

बता दें, ये वही शहजील इस्लाम हैं जो कुछ दिनों पहले सीएम योगी पर बयान देकर चर्चा में आए थे. उसके बाद लगातार प्रशासन की ओर से उनके ठिकानों पर एक्शन हुआ था. शहजील इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर भी प्रशासन ने चलवाया था. शहजील इस्लाम आजम खान के समर्थन में भी दिखे थे, जब उन्होंने एसपी नेताओं के दल से मिलने से इनकार कर दिया था.

ओडिशा कांग्रेस विधायक ने बदला पाला

ओडिशा कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोकीम ने दावा किया है कि उन्होंने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि मैं एक कांग्रेस विधायक हूं, लेकिन मैंने एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. यह मेरा निजी फैसला है. क्योंकि, मैंने अपने दिल की सुनी है.

20 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, AIUDF विधायक का दावा

असम से AIUDF के विधायक करिमुद्दीन बारभुइया ने दावा किया है कि 20 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. करिमुद्दीन ने बताया है कि कांग्रेस ने रविवार को बैठक बुलाई थी. लेकिन इसमें सिर्फ 2-3 विधायक पहुंचे थे. सिर्फ जिला अध्यक्ष ही मीटिंग में पहुंचे थे. इससे साफ होता है कि कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद आपको नंबर पता चल जाएगा.

गुजरात NCP विधायक ने की ‘क्रॉस वोटिंग’

गुजरात से एनसीपी विधायक कांधल एस जडेजा ने भी क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने खुद दावा किया कि वो एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×