ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका में PM मोदी की ‘चाय पर चर्चा’, तालियों से गूंज उठा माहौल

पीएम ने डिकोया में भारत की सहायता से बने एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी किया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका में अपने खास अंदाज में 'चाय पर चर्चा' की. भारतीय मूल के तमिलों ने पूरे जोश खरोस के साथ पीएम के इस कदम का स्वागत किया. उन्होंने बातचीत के दौरान तमिल भाषा में कुछ पंक्तियां भी कहीं, जिसमें पीएम ने कहा कि उन लोगों से मिलकर न केवल उन्हें खुशी हो रही है, बल्कि वो गर्व भी महसूस कर रहे हैं.

भारतीय मूल के तमिलों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा चाय के साथ विशेष रिश्ता है." पीएम ने कहा-

साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू की गई ‘चाय पर चर्चा’ केवल एक प्रचार नहीं है, बल्कि ईमानदार श्रमिकों की गरिमा और एकजुटता के प्रति एक गहरा आदर है.


पीएम ने डिकोया में भारत की सहायता से बने एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी किया
(फोटो: ट्विटर\@narendramodi)

पीएम के इस बयान का वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने ये भी कहा कि चाय बगान के इलाके ने एमजीआर और क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन को पैदा किया है, जिसके बाद एक बार फिर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

श्रीलंका का डिकोया चाय बागान का इलाका है, जहां दुनियाभर में मशहूर सिलोन चाय की खेती की जाती है, भारी तादाद में भारतीय मूल के तमिल समुदाय के लोग भी यहां रहते हैं.

पीएम ने डिकोया में भारत की सहायता से 150 करोड़ रुपये की लागत से बने एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो कार में बैठे नजर आ रहे हैं और स्थानीय लोग उनका स्वागत कर रहे हैं.

बता दें कि पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय वेसाक दिवस में शिरकत करने के लिए गुरुवार से श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×