ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका समेत तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी शनिवार को पुर्तगाल में रहेंगे. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी शनिवार को पुर्तगाल में रहेंगे. वो पुर्तगाल में प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा से मिलेंगे. मोदी पुर्तगाल में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह 25 और 26 जून को अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी 26 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

ट्रंप के साथ आतंकवाद, एच-1बी वीजा नियमों में संभावित बदलावों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले ट्वीट किया- मेरी अमेरिका यात्रा का लक्ष्य हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है. भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों से हमारे राष्ट्रों को और विश्व को लाभ होता है. 
0

व्हाइट हाउस में खास तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस में खास तैयारी हो रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सोमवार को उनके लिए डिनर आयोजित करेंगे. ये इस प्रशासन में अपनी तरह की पहली मेजबानी है. एक अधिकारी बताया कि व्हाइट हाउस को इसे विशेष यात्रा बनाने में बहुत रुचि है. हम सचमुच शानदार स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. दोनों नेता साथ में व्हाइट हाउस में डिनर करेंगे.

मोदी और ट्रंप के बीच रक्षा संबंधों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. दोनों नेताओं की ये पहली बैठक होगी. मोदी अमेरिका की शीर्ष कंपनियों के सीईओ और कारोबारी प्रतिनिधियों से 25 जून को मुलाकात करेंगे. उस दौरान व्यापार और निवेश पर चर्चा होगी.

वहीं मोदी 27 जून को नीदरलैंड भी जाएंगे, जहां उनकी प्रधानमंत्री मार्क रुट्टे से मुलाकात होगी. भारत और नीदरलैंड दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ट्रंप-मोदी की पहली मुलाकात के चर्चे बहुत, लेकिन हासिल क्या होगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×