ADVERTISEMENTREMOVE AD

आसियान सम्मेलन: आज PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात, चीन पर होगी चर्चा

सम्मेलन से पहले मोदी फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतेर्ते के साथ द्विपत्रीय वार्ता करेंगे.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये फिलीपींस के तीन दिन की यात्रा पर हैं. आसियान सम्मेलन का रंगारंग उद्घाटन हुआ, इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई देशों के नेता मौजूद रहे. आसियान के 10 सदस्य देश और वार्ताकार सुरक्षा, सहयोग और क्षेत्रीय एकीकरण पर चर्चा करेंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आसियान के 2017 के अध्यक्ष देश फिलीपींस ने इस साल के सम्मेलन का विषय 'पार्टनरशिप फॉर चेंज, एंगेजिंग द वर्ल्ड' रखा है. इस बार सुरक्षा और क्षेत्रीय एकीकरण एजेंडे में से सबसे ऊपर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमवार को पीएम मोदी फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतेर्ते के साथ द्विपत्रीय वार्ता करेंगे. इसके अलावा पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी  मिलेंगे. आसियान सम्मेलन में भारत-प्रशांत क्षेत्र और दक्षिण-चीन सागर में चीन के सैन्य विस्तार की चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की जा सकती है.

फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा कि अगले दो दिनों के दौरान आसियान देशों के नेताओं और उनके वार्ता साझेदारों के पास क्षेत्रीय एवं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सर्वोत्तम अवसर होंगे. उन्होंने कहा, "आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ से क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा को खतरा है क्योंकि इन चुनौतियों की कोई सीमाएं नहीं हैं."

रविवार को हुई थी मोदी-ट्रंप की मुलाकात

इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की ओर से दिए गए रात्रि भोज में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग, मलेशिया के प्रधानमंत्री नाजिब रजक और रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव से मुलाकात की. यह प्रोग्राम यहां होने वाले आसियान सम्मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन से पहले दिया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें वो राष्ट्रपति ट्रंप के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे थे.

राष्ट्रपति दुतेर्ते से होगी पीएम मोदी की मुलाकात

मोदी रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे. यह बीते 36 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली फिलीपींस यात्रा है, इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी यहां आई थीं. यह साल आसियान की स्थापना का 50वां और भारत-आसियान संवाद साझेदारी का 25वां साल है. मोदी सोमवार को राष्ट्रपति दुतेर्ते और राष्ट्रपति ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

कई अहम मुद्दों पर चर्चा

आसियान के इतर भारत, आस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान के अधिकारियों ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रस्तावित चार-पक्षीय गठजोड़ के तहत सुरक्षा सहयोग को आकार देते हुए यहां पहली आधिकारिक बैठक की.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बातचीत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढावा देने के लिये एक-दूसरे से संबद्ध दृष्टिकोण और मूल्यों पर आधारित सहयोग पर केंद्रित रही. मंत्रालय ने बयान में कहा, वे इस बात पर सहमत हुए कि मुक्त, खुला, समृद्ध और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र, क्षेत्र के देशों और कुल मिलाकर दुनिया के लिये दीर्घकालीन हितों को पूरा करता है. अधिकारियों ने क्षेत्र को प्रभावित करने वाले आतंकवाद और प्रसार जैसी साझा चुनौतियों के समाधान के अलावा संपर्क बढ़ाने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया. आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से पहले यह बैठक हुई है.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×