ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया ताज का दीदार

जस्टिन 17 से 24 जनवरी तक भारत में होगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने 7 दिन के दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं. जस्टिन 17 से 24 फरवरी तक भारत में होगे. विमान से उतरने के पहले ही जस्टिन और उनके पूरे परिवार ने भारतीय अंदाज में ‘नमस्कार’ किया. इसके बाद वो अपने परिवार के साथ आगरा का ताजमहल देखने गए. जहां उन्होंने परिवार के साथ खूब मस्ती की.

कनाडा के पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर आए हैं और यहां उनका जोर आपसी कारोबार और निवेश, साथ ही कौशल विकास और अंतरिक्ष कार्यक्रम में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा के पीएम अपने पूरे परिवार समेत भारत पहुंचे हैं

2012 के बाद कनाडा के पीएम का भारत दौरा

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरे में सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग के साथ-साथ वैश्विक और समान क्षेत्रीय मुद्दे भी रहेंगे. अप्रैल 2015 में मोदी के कनाडा दौरे के लगभग तीन साल बाद कनाडा के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आ रहे हैं. कनाडा के किसी प्रधानमंत्री ने इससे पहले नवंबर 2012 में भारत का दौरा किया था.

बयान के मुताबिक, भारत और कनाडा अनेकता, समानता, कानून के राज और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर कूटनीतिक साझेदार हैं.

बता दें कि कनाडा में रह रहे 1.3 करोड़ भारतीयों का समुदाय तेजी से बढ़ रहा है और देश में राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही रूप से प्रभावशाली है.

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह से नहीं करेंगे मुलाकात

कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (सीबीसी) के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडू पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नहीं मिलेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, ट्रुडू अमरिंदर से इसलिए नहीं मिलेंगे क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से ट्रुडु के कैबिनेट सदस्यों पर एक अलग सिख राज्य खालिस्तान के गठन को लेकर हुए आंदोलन से जुड़े होने का आरोप लगाया था.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, स्वर्ण मंदिर के दौरे के दौरान अमरिंदर ट्रडू के साथ जाने वाले थे. हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल उन्होंने अभी तक कैप्टन के साथ किसी भी तरह की मीटिंग की योजना नहीं बनाई है.

ये मुद्दा इसलिए बन रहा है क्योंकि पिछले साल अप्रैल में भारत यात्रा के दौरान, अमरिंदर ने कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन को 'खालिस्तानी समर्थक' करार दिया था. अमरिंदर ने उनसे मुलाकात करने से इनकार किया था क्योंकि उनका मानना था कि कनाडाई रक्षा मंत्री कथित तौर पर खालिस्तान के गठन की वकालत कर रहे थे.

हालांकि, कनाडा ने बार-बार कहा है कि वो किसी भी तरह के सिख अतिवाद को समर्थन नहीं करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×