ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाही परिवार पर COVID-19 का कहर, राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत

86 साल की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत के साथ ही शाही परिवार में कोरोना वायरस से ये पहली मौत है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर लगातार बढ़ता जा रहा है. वायरस से कई देश बुरी तरह से प्रभावित हैं, जिनमें स्पेन भी है. यहां अब तक 3 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं, अब शाही परिवार तक कोरोना वायरस पहुंच चुका है. स्पेन में शाही परिवार की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत कोरोना वायरस से हो गई है. उनके भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिके डी बॉरबोन ने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

86 साल की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत के साथ ही शाही परिवार में कोरोनावायरस से ये पहली मौत है. प्रिंस सिक्सटो ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,

‘मारिया टेरेसा डे बॉर्बन-परमा एंड बॉर्बन बुसेट जो कोरोना वायरस से संक्रमित थीं उनका पेरिस में 86 साल की उम्र में निधन हो गया है.’

राजकुमारी टेरेसा की मौत ऐसे समय पर हुई है जब कुछ हफ्तों पहले स्पेन के छठे किंग फेलिप की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

सोशल वर्क के लिए जानी जाती थीं मारिया

पीपुल्स मैग्जीन के अनुसार, राजकुमारी मारिया का जन्म 28 जुलाई, 1933 को हुआ था. उन्होंने फ्रांस में पढ़ाई की और मैड्रिड के कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी में 'सोरबोन के साथ-साथ समाजशास्त्र की प्रोफेसर बनीं. वह अपने मुखर विचारों और सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती थीं, जिसकी वजह से उनका उपनाम 'रेड प्रिंसेस' पड़ा.

मैड्रिड में 27 मार्च को राजकुमारी का अंतिम संस्कार किया गया. इसी बीच ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव होने वाले राजघराने के पहले सदस्य बन गए हैं. उनकी इस हफ्ते जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. क्लेरेंस हाउस ने बुधवार सुबह जारी एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए लिखा, 'वेल्स के राजकुमार (प्रिंस चार्ल्स) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×