वरिष्ठ पत्रकार प्रिया रमानी ने शुक्रवार 23 अगस्त को एमजे अकबर मानहानि मामले में अपना बयान दर्ज कराया. रमानी ने अकबर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने रमानी पर मानहानि का केस किया था. रमानी का बयान राउज एवेन्यू कोर्ट में दर्ज हुआ.
रमानी ने कोर्ट से कहा है कि वो अपने आरोपों पर कायम हैं. उन्होंने ये भी बताया कि महिलाओं ने इसी तरह आवाज उठाई, जिसके कारण अब दफ्तरों में सेक्शुअल हैरेसमेंट को गंभीर अपराध माना जाने लगा है.
प्रिया रमानी ने स्टेटमेंट में और क्या ब्यान दिया, इसपर उनकी वकील रेबेका जॉन ने द क्विंट से बात की. इस बिग स्टोरी पॉडकास्ट में सुनिए इस पूरे मामले की हर डिटेल...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)