ADVERTISEMENTREMOVE AD

NMACC Gala: Priyanka Chopra की बनारसी साड़ी में निक जोनस संग ऑटो सवारी-तस्वीरें

Priyanka Chopra NMACC Outfit:प्रियंका NMACC इवेंट में पहनी 65 साल पुरानी मल्टी कलर बनारसी पटोला साड़ी से बनी ड्रेस.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 2 अप्रैल को मुंबई में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (NMACC) की ग्रैंड ओपनिंग में शामिल हुई थीं. इवेंट के दूसरे दिन एक्ट्रेस की आउटफिट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. वहीं एक्ट्रेस ने गाला (NMACC Gala) के लिए तैयार की गई अपने मल्टी कलर आउटफिट की खासियत के बारे में बताने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ अपनी 'डेट नाइट' की तस्वीरों की एक सीरीज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डेट नाइट और एक ऑटो वाला इमोजी से… विद माय फोरएवर @निक जोनास के साथ.'

अपने आउटफिट के बारे में बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने आगे कैप्शन में लिखा-  "धन्यवाद @stylebyami हमेशा की तरह आपके अद्भुत सहयोग के लिए. मुझे पता था कि मैं एक आधुनिक मोड़ के साथ एक अपसाइकल विंटेज लुक पहनना चाहती थी! इसलिए मेरा पहनावा पूर्व और पश्चिम का एक समामेलन था! मेरी तरह.

प्रियंका ने आगे लिखा -भारतीय कला और फैशन का जश्न मनाने वाली एक शाम के लिए इतनी उपयुक्त कहानी के साथ आने और इस दस्तकारी वाली सुंदरता को बनाने के लिए धन्यवाद @amitaggarwalofficial."यह खूबसूरत पोशाक 65 साल पुराने फैब्रिक का उपयोग करके बनाई गई थी. चांदी के धागों वाली विंटेज बनारसी पटोला (ब्रोकेड) साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग. इसे इकत बुनाई के नौ रंगों को प्रतिबिंबित करने के लिए एक सेक्विन शीट होलोग्राफिक बस्टियर के साथ जोड़ा जाता है, जिसमें ब्रोकेड सेट होता है."

एक्ट्रेस ने आखिरी में कहा- 'आपके प्रतिभाशाली अमित और आपकी प्रतिभाशाली टीम के लिए धन्यवाद.' #NitaAmbani और @_iiishmagish को @nmacc.india पर भारतीय फैशन के इतिहास की एक अविश्वसनीय प्रदर्शनी बनाने के लिए बधाई! इस उत्कृष्ट स्थान और भारतीय कला और डिजाइन को बढ़ावा देने की क्षमता पर गर्व है." पीएस- साथ ही सबसे आश्चर्य, ऑटो अंकल ने केक लिया! प्यारा और शालीन था! धन्यवाद ऑटो अंकल!"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×