ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बच्ची की बेगुनाह मां को घर जाने दीजिए सरकार: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि बच्ची की मां को रिहा करना सरकार का नैतिक कर्तव्य है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर एक डेढ़ साल की बच्ची को माता-पिता से जुदा करने का आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बच्ची की तबीयत खराब है, लेकिन सरकार की खराब नियत पर कोई असर नहीं पड़ा है. वाराणसी में एक डेढ़ साल की बच्ची करीब 10 दिनों से अपने माता-पिता का इंतजार कर रही है. उसके माता-पिता को यूपी पुलिस नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘बीजेपी सरकार ने नागरिक प्रदर्शनों को दबाने के लिए ऐसी अमानवीयता दिखाई है कि एक छोटे से बच्चे को मां-बाप से जुदा कर दिया है. चंचल की तबीयत खराब हो गई है, लेकिन बीजेपी सरकार की खराब नियत पर कोई असर नहीं पड़ा है. चंचल के माता पिता शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के चलते जेल में हैं.’
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार का नैतिक कर्तव्य है कि वो इस बच्चे की बेगुनाह मां को घर जाने दे.

19 दिसंबर से माता-पिता का इंतजार कर रही नन्हीं आयरा

19 दिसंबर को, वाराणसी के बेनिया बाग इलाके में आयरा के माता-पिता नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थे, जिस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

आयरा के माता-पिता, एकता और रवि शंकर एक्टिविस्ट हैं, और वाराणसी में क्लाइमेट एजेंडा नाम से एक एनजीओ चलाते हैं. यूपी पुलिस ने दोनों पर कई गंभीर धाराएं लगाई हैं.

आयरा की दादी शीला तिवारी बताती हैं कि बच्ची रात को अचानक जग जाती है, और अपने माता पिता को खोजने लगती है, लेकिन उनको अपने पास न पाकर रोने लगती है.

देखें वीडियो-

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×