ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ में रोके जाने के बाद दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं प्रियंका

प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार की शाम को लखनऊ पहुंचीं. प्रियंका शनिवार को कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. प्रियंका दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं. जिसमें वो पार्टी से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बैठक करेंगी. प्रियंका इससे पहले मेरठ दौरे पर गईं थी लेकिन उन्हें पुलिस ने जाने से रोक दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संभावना है कि प्रियंका गांधी पार्टी की प्रदेश इकाई की स्थिति में सुधार के लिए प्रदेश कांग्रेस समिति को संबोधित करने के अलावा सलाहकार परिषद और रणनीति समूह की भी बैठक कर सकती हैं. 

कांग्रेस की मार्च निकालने की योजना

यूपी कांग्रेस की अपने मुख्यालय से जीपीओ पार्क के सामने अंबेडकर प्रतिमा तक मार्च निकालने की योजना है, लेकिन सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगे होने के कारण मार्च निकलने की संभावना नजर नहीं आ रही है.

प्रियंका ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर दो अक्टूबर को शहीद स्मारक से जीपीओ पार्क तक शांति मार्च निकाला था.

लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रियंका की यात्रा

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ लखनऊ में काफी हिंसक प्रदर्शन हुआ था. यहां भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों को अभी भी हिरासत में लिया जा रहा है. हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रियंका की यह पहली लखनऊ यात्रा है. इस हिंसा में 19 लोगों की जान चली गई.

इससे पहले प्रियंका गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ यूपी के मेरठ का दौरा करने आई थी. वह यहां हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिलने पहुंची थी लेकिन यूपी पुलिस ने दोनों को मेरठ में प्रवेश करने से रोक दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×