ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ट्रैक्टर रैली के दौरान मारे गए नवरीत के घरवालों से मिलीं

कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी,

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने नवरीत सिंह के परिवार वालों से मुलाकात की. बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान नवरीत सिंह की मौत हो गई थी.

मोदी सरकार के कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, रैली के दौरान नवरीत सिंह की मौत हो गई थी. किसानों ने आरोप लगाया था कि नवरीत की मौत गोली से हुई थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा-

एक शहीद का परिवार उसकी शहादत को कभी नहीं भूल सकता, आपका बेटा किसानों का समर्थन करने के लिए दिल्ली गया था, लेकिन उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वो वापस नहीं आया. कोई राजनीतिक साजिश के लिए वो वहां नहीं गया था, वो इसलिए गया क्योंकि उसके दिल में किसानों के लिए दुख था. 

प्रियंका ने आगे कहा कि सरकार कानूनों को आज वापस नहीं ले रही है, जबकि उनको इसे वापस लेना चाहिए. ये किसानों के साथ बहुत बड़ा जुल्म हो रहा है, लेकिन इससे बड़ा जुल्म ये है कि जब सरकार शहीदों को आतंकवादी कहती है और किसान के आंदोलन को अपने लिए एक राजनीतिक साजिश की तरह देखती है.

ये भी पढ़ें- रामपुर जा रही प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियों का एक्सीडेंट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×