चरमराती अर्थव्यवस्था और लगातार नौकरियां जाने की खबरों के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधा है. दिग्गज आईटी कंपनियों में छंटनी की खबर को शेयर करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है.
प्रियंका गांधी ने आईटी कंपनियों में छंटनी की खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा-
विदेशों में जाकर सब चंगा सी कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा. कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही. नामी गिरामी कम्पनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुप सी. क्यों?प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
पिछले कुछ महीने भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खराब रहे. बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर चली गई. ग्रोथ गिरकर 5% पर आ गई. ऑटो कंपनियों की बिक्री ऐतिहासिक रूप से घटी. कई इंडस्ट्रीज से छंटनी की खबरें भी आईं. अभी तक आईटी इंडस्ट्री बची थी जहां से छंटनी की खबर नहीं आई थी लेकिन अब आईटी इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों इंफोसिस, कॉग्निजेंट जैसी कंपनियों में मंदी की मार के चलते छंटनी की खबरें हैं.
मंदी के चलते छंटनी कर सकती है इंफोसिस
06 नवंबर को खबर आई थी कि देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. इस छंटनी के दायरे में कंपनी के टॉप लेवल तक के कर्मचारी आ सकते हैं. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इस छंटनी की तैयारी का जिक्र किया गया है.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इंफोसिस असोसिएट (JL3 और उससे नीचे) और मिडिल (JL4 और 5) लेवल पर अपने वर्कफोस के 2-5 फीसदी हिस्से की छंटनी कर सकती है. ऐसे में इस लेवल पर 4000-10000 कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है.
वैसे अभी तक इंफोसिस ने स्टाफ के सामने छंटनी से जुड़ा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)