कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीते साल 359 दिनों तक किसी न किसी कारण से धारा 144 लागू रही है. प्रियंका ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2019 में 365 दिनों में से 359 दिन धारा 144 लागू रही.’’
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘इस स्थिति में भी प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.’’
गांधी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद हुई गिरफ्तारियों और पुलिस कार्रवाई को लेकर भी केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं.
भारतीय मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं: प्रधानमंत्री
बीजेपी ने 22 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली आयोजित की थी. यहां नागरिकता कानून बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजानिक तौर पर इस कानून पर कुछ कहा था.
पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि भारतीय मुसलमान नागरिकता कानून और NRC से प्रभावित नहीं होंगे और उन्हें इससे डरने की जरूरत नहीं है.
पीएम ने कानून के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए विपक्ष पर हमला बोला था. पीएम ने कहा था कि विपक्षी पार्टियां कानून के बारे में भ्रम फैला रही हैं और भावनाएं भड़का रही हैं.
योगी सरकार पर हमलावर प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमला बोल रहीं हैं. नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर योगी सरकार की कार्रवाई को लेकर प्रियंका एक्शन में नजर आ रहीं हैं.
हाल ही में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्त्ता सदफ जफर की रिहाई को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा था. प्रियंका ने 29 दिसंबर को सदफ के परिजन से मुलाकात के बाद ट्वीट किया था, "सदफ के दोनों बच्चे अपनी मां की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस संवेदनहीन सरकार ने बच्चों को अपनी मां से, बूढ़ों को अपने बच्चों से जुदा करके रखा है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)