ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया: पुलिस के वीडियो पर प्रियंका का ट्वीट,गृहमंत्री ने बोला झूठ

जामिया के छात्रों ने जारी किया CCTV फुटेज, डंडे मार रही है पुलिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जामिया में पुलिस की कार्रवाई का वीडियो शेयर कर सरकार पर हमला बोला है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के ग्रुप जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी (JCC) ने शनिवार 15 फरवरी को एक सीसीटीवी फुटेज जारी कर दावा किया है कि ये फुटेज 15 दिसंबर, 2019 का है, जब दिल्ली पुलिस CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद जामिया के कैंपस में घुसी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा है-

देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है. एक लड़का किताब दिखा रहा है, लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है. गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा.

जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “सीसीटीवी फुटेज में पुलिस बलों की क्रूर हरकत दिख रही है और राज्य प्रायोजित आतंकवादी कैसे जामिया के छात्रों पर बर्बरता का खेल खेल रहे हैं, जो ओल्ड रीडिंग हॉल के अंदर अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.”.

वीडियो की जांच करेंगे : दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) प्रवीर रंजन ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "हमने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (लाइब्रेरी) के नए वीडियो (15 दिसंबर) का संज्ञान लिया है, जो अब सामने आया है. हम इसकी जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें- जामिया के छात्रों ने जारी किया CCTV फुटेज, डंडे मार रही है पुलिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×