ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP पुलिस के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज कराएंगी प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी लगातार यूपी पुलिस के खिलाफ आवाज उठा रही हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी पुलिस के खिलाफ मानवाधिकार आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाएंगी. बताया गया है कि नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर यूपी पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रियंका गांधी 27 जनवरी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के पास शिकायत दर्ज कराएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रियंका गांधी ने इससे पहले भी राज्यपाल के पास यूपी पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस कार्रवाई को लेकर जांच की मांग की थी. 

'यूपी पुलिस फैला रही अराजकता'

प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस ऐसे कदम उठा रही है, जिसका कोई लीगल आधार नहीं है. बिजनौर में दो लोगों की मौत को लेकर भी प्रियंका ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, पुलिस ने गोली चलने की बात से इनकार किया था, जिसके बाद प्रियंका ने इस मामले की जांच की मांग की थी.

0

प्रियंका ने पुलिस पर लगाया था गला दबाने का आरोप

दिसंबर 2019 में प्रियंका गांधी ने लखनऊ का दौरा किया था. इस दौरान प्रियंका सदफ जफर और दारापुरी के परिवारवालों से मुलाकात करने के लिए जा रही थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया था, इस दौरान प्रियंका ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनका गला दबाया और धक्का दिया. हालांकि, पुलिस ने इस आरोप का भी खंडन किया था.

प्रियंका गांधी यूपी पुलिस के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही है. उन्होंने पुलिस कार्रवाई के लिए यूपी सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है.

बता दें कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ यूपी में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां करनी पड़ी हैं. प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि गैरकानूनी तरीके से पुलिस आंदोलन का दमन करना चाहती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×