कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा 3 अक्टूबर को फिर से हाथरस केस (Hathras Case) में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए निकले. पुलिस के साथ झड़पा-झड़पी, पकड़ा-पकड़ी, भारी-भरकम उठापटक के बाद आखिरकार दोनों नेता पीड़िता के परिवार से मिलने में सफल रहे. 1 अक्टूबर को भी राहुल-प्रियंका ने हाथरस जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें हाथरस से पहले ही हाईवे पर रोक दिया गया था. उस दिन राहुल गांधी के साथ पुलिस की झड़प हुई और राहुल गांधी धक्का मुक्की में गिर गए.
DND पर पुलिस दल-बल की कतारें
3 अक्टूबर प्रियंका गांधी की पुलिस से जमकर झड़प हुई. दिल्ली से राहुल और प्रियंका हाथरस के लिए निकले तो दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईओवर पर इन्हें रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का भारी दलबल कतारों पर कतारें लगाकर मौजूद था. कांग्रेस के दोनों नेता अपने कार्यकर्ताओं के दल के साथ जैसे ही DND के पास पहुंचे तो पुलिस के साथ हल्की-फुल्की झड़प देखने को मिली.
पूरे जोश में पुलिस से संघर्ष करते हुए प्रियंका
गहरे नीले रंग का सूट और चेहरे पर मास्क पहने प्रियंका गांधी पूरे जोश में दिखीं. कई सारे वीडियो और फोटो आईं है जिनमें प्रियंका के सख्त तेवर दिख रहे हैं. पुलिस बैरिकेट और दल-बल के सामने प्रियंका अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगे बढ़ती हैं. बेरिकेट हटाती हैं, पुलिस के साथ झड़प होती है.
पुलिसकर्मी ने प्रियंका का कुर्ता पकड़ा
तभी झड़प में उत्तर प्रदेश का एक पुलिस कर्मी प्रियंका गांधी का कुर्ता कॉलर के पास बदसुलूकी से पकड़ लेता है. ये लम्हा कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस के बर्ताव को लेकर खूब आलोचना हो रही है. इसके पहले भी जब विपक्षी दलों के नेता और पत्रकार गए तो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर यूपी पुलिस की आलोचना हुई है.
घायल कार्यकर्ता को बचाकर गाड़ी में बैठाया
दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईओवर पर ही जब कांग्रेस नेता प्रियंका-राहुल और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका था तभी पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गया. प्रियंका गांधी ने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए बैरिकेट पार करके कार्यकर्ता को अपने हाथों से बीच-बचाव करते हुए गाड़ी में बैठाया.
प्रियंका खुद कार ड्राइव करके हाथरस को निकलीं
दिल्ली-नोएडा-डायरेक्टवे (डीएनडी) पर ही कुछ देर तक हंगामा चलता रहा और फिर राहुल गांधी-प्रियंका गांधी समेत 5 लोगों को हाथरस जाने की मंजूरी मिलने की खबर सामने आई. प्रियंका गांधी खुद ही ड्राइव करती नजर आईं. राहुल गांधी उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे. कांग्रेस ने ये वीडियो जारी किया.
शाम होते-होते प्रियंका गांधी हाथरस पहुंची
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी शाम होते-होते हाथरस में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. दोनों ने पीड़ित परिवार के साथ करीब एक घंटे तक मुलाकात की.
पीड़िता की मां बिलखने लगीं तो प्रियंका ने लगाया गले
हाथरस केस में पीड़िता की मां प्रियंका गांधी के पहुंचने पर भावुक हो गईं तभी प्रियंका गांधी ने पीड़िता की मां को अपनी बाहों में भर के गले लगा लिया और ढाढस बांधा.
पीड़ित परिवार को थमाया चेक
पीड़िता परिवाह का हाल-चाल जानने और ढाढस बांधने के बाद प्रियंका गांधी ने परिवार को सहयोग के तौर पर एक चेक भी दिया है. ये जानकारी परिवार ने मीडिया को दी है. हालांकि चेक कितनी रकम का है परिवार ने ये नहीं बताया है.
राहुल गांधी ने परिवार से मिलने के बाद कहा है कि हाथरस केस में पीड़ित परिवार की रक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत पीड़ित परिवार की आवाज नहीं दबा सकती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)