ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nupur Sharma के खिलाफ दिल्ली Jama Masjid, रांची, प्रयागराज और हावड़ा तक प्रदर्शन

Nupur Sharma की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के कई शहरों में प्रदर्शन

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

पैगंबर मोहम्‍मद (Prophet Muhammad Row) पर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी के खिलाफ आज देशभर में कई जगहों पर विरोध हुआ. दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर यूपी, बंगाल, तेलंगाना सहित कई राज्यों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यूपी के प्रयागराज में भीड़ ने पत्‍थरबाजी की है. वहीं रांची में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली चलने की खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी मामले में नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है.

वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम ने अपने बयान में कहा कि मस्जिद कमेटी की ओर से विरोध का कोई आह्वान नहीं किया गया था.

हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे AIMIM के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे.
शाही इमाम, जामा मस्जिद, दिल्ली

विरोध प्रदर्शन को लेकर डीसीपी (सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट) श्‍वेता चौहान ने कहा कि "जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद में करीब डेढ़ हजार लोग इकट्ठा हुए थे. नमाज के बाद कुछ 300 लोग बाहर आए और नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के भड़काऊ भाषण पर प्रदर्शन करने लगे. 10-15 मिनटों के भीतर हमने हालात काबू कर लिए. सड़क पर बिना इजाजत प्रदर्शन किया गया इसलिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन

नूपुर शर्मा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रयागराज के अटाला इलाके में पथराव हुआ, जिसमें डीजी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात की गई है. प्रयागराज से खबर है कि यहां एक पीएसी की गाड़ी और बाइक में आग लगा दी गई है. इसके अलावा ADG प्रेम प्रकाश पथराव में घायल हुए हैं और प्रयागराज डीएम संजय खत्री भी घायल हैं.

मुरादाबाद में भी जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी के लिए किया जमकर प्रदर्शन किया. मुगलपुरा इलाके में भारी संख्या में लोगों ने किया हंगामा किया. वहीं बुलंदशहर के खुर्जा में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा.

हाथरस में जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने पथराव किया. समुदाय विशेष के लोगों ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और प्रवीण जिंदल का पुतला फूंका. जानकारी के मुताबिक पथराव में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है. जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसपी विकास कुमार वैद्य मौके पर मौजूद हैं.

उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सहारनपुर में नमाज के बाद भीड़ हो गई थी जिसके बाद धीरे-धीरे लोग अपने घर लौट गए. कानपुर में स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्नाव और कई जगहों पर पोस्टर के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है.

सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं ACS होम अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

यूपी में अब तक 136 संदिग्ध गिरफ्तार 

यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बाद पुलिस ने अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • सहारनपुर- 45

  • प्रयागराज- 37

  • हाथरस- 20

  • मुरादाबाद- 07

  • फिरोजाबाद- 04

  • अम्बेडकरनगर- 23

बंगाल में बवाल, हावड़ा में पुलिस पर पथराव

विरोध-प्रदर्शन की चिंगारी पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोलकाता और हावड़ा में विरोध प्रदर्शन हुआ. हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ते पर टायर जलाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर पथराव किया गया, इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

रांची में हंगामे के बाद कर्फ्यू

नूपुर शर्मा के बयान पर आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को रांची के मेन रोड पर हिंसक प्रदर्शन किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी.

वहीं इस मामले में DIG रांची अनीश गुप्ता ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. भारी बलों की तैनाती की गई है. वरीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मामले की जांच की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रांची जिला प्रशासन ने शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही इन इलाकों में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.

CM हेमंत सोरेन ने की शांति की अपील

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर चिंता जताते हुए लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि, "झारखंड की जनता हमेशा से बहुत संवेदनशील और सहनशील रही है, घबराने की जरूरत नहीं है. मैं सभी से अपील करता हूं कि ऐसी किसी भी गतिविधि में भाग लेने से परहेज करें जिससे इस तरह के अपराध और हों.

हैदराबाद में भी विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद में भी पैगंबर मोहम्‍मद पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. हैदराबाद में मक्का मस्जिद के बाहर बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया. पुलिस बल और CRPF इलाके में तैनात हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×