ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवस पर भी दिल्ली से लखनऊ तक CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

लखनऊ के घंटा घर में लोगों के झंडा फहराया और उसके बाद हाथों में तिरंगा लेकर CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गणतंत्र के दिवस के मौके पर जहां एक तरफ पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है, वहीं CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी जारी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लोग हाथों में तिरंगा लिए सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लखनऊ के घंटा घर में लोगों के झंडा फहराया और उसके बाद हाथों में तिरंगा लेकर नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 

रोहित वेमुला की मां ने झंडा फहराया

दिल्ली के शाहीनबाग में पिछले एक महीने से भी ज्यादा दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. 26 जनवरी के दिन भी सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन स्थल पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के दिवंगत छात्र रोहित वेमुला की मां ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
सीएए के विरोध के इस मुद्दे पर हाल ही में वेमुला की तस्वीरें मुस्लिम-दलित एकता के चेहरे के रूप में सामने आई हैं.
रोहित की मां शाहीन बाग की प्रसिद्ध 'दादी' और जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के साथ नजर आईं. भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर कुछ हजार की संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रगान भी गाया.

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने 26 जनवरी को रात के 12 बजे संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. इस मौके पर हजारों लोग मौजूद थे. बता दें कि पिछले 41 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में हजारों महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. धरने पर बैठी महिलाओं ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह शाहीन बाग में 80 फीट ऊंचा और 45 मीटर लंबा तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया.

ये भी पढ़ें- संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शाहीन बाग में गणतंत्र दिवस का आगाज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×