ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पद्मावती’ पर संग्राम: कहीं बंद, कहीं धमकी, कहीं हवन

फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर देश भर में विरोध और धमकियों का दौर जारी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान समेत पूरे देश में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में बंद के ऐलान से शहर की रफ्तार थम गयी, वहीं दूसरी तरफ करणी सेना के अध्यक्ष ने साफ कह दिया है कि उनका संगठन फिल्म को नहीं रिलीज होने देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में अलग-अलग संगठनों की ओर से बंद का आह्वान किया गया. पूरे शहर में बंद का असर दिखाई दिया. लोगों ने चित्तौड़गढ़ किले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग 'पद्मावती' फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.

बंद ने पर्यटन को प्रभावित किया

फिल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते पर्यटन विभाग भी प्रभावित हो रहा है. बंद के एेलान को देखते हुए आईआरसीटीसी ने शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' के टूरिस्ट को चित्तौड़ किला दिखाए बगैर सीधे उदयपुर ले जाने का फैसला किया. साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विरोध प्रदर्शन को लेकर चित्तौड़गढ़ किले पर पर्यटकों के प्रवेश को बंद रखा जाएगा.

फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर देश भर में विरोध और धमकियों का दौर जारी है
बंद की वजह से ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ चित्तौड़गढ़ नहीं जाएगी
( फोटो : PTI )
ADVERTISEMENTREMOVE AD

करणी सेना ने फिर धमकाया

फिल्म के विरोध की अगुवाई कर रहे राजपूत करणी सेना ने एक बार फिर धमकी भरे लफ्जों का इस्तेमाल किया है. संगठन के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा है-

मत भड़काओ हमें, ये फिल्‍म नहीं लगने देंगे. जोश है, होश खो देने वाली स्थिति है. इस स्थिति को ला कौन रहा है.”
लोकेंद्र सिंह कल्वी, अध्यक्ष, राजपूत करणी सेना  
इससे पहले भी लोकेंद्र सिंह कल्वी ने बीते बुधवार को फिल्म के विरोध में कड़े शब्‍दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि ‘जौहर की ज्‍वाला है, बहुत कुछ जलेगा, रोक सको तो रोक लो’. राजपूत करणी सेना ने चेतावनी दी हुई है कि वह एक दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में इस को रिलीज नहीं होने देंगे. करणी सेना ‘पद्मावती’ फिल्म के निर्माण के समय से ही इसका विरोध कर रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हो रहे हैं 'विरोध के हवन'

फिल्म के विरोध में करणी सेना के अलावा कई और संगठन भी सीना तान के खड़े हैं. वाराणसी में आजकल 'पद्मावती' का विरोध करने के लिए बाकायदा यज्ञ की किया जा रहा है. शुक्रवार को शहर में शिवसेना ने फिल्म और उसके निर्देशक संजय लीला भंसाली के विरोध में हवन करवाया.

इससे पहले वृंदावन में स्वामी ब्रह्मानंद आश्रम में संजय लीला भंसाली की बुद्धि-शुद्धि के लिए ब्रजमंडलीय क्षत्रीय राजपूत महासभा ने गुरुवार को हवन का आयोजन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टल सकती है फिल्म की प्रस्तावित रिलीज

फिल्म की देश भर में एक दिसंबर को प्रस्तावित रिलीज टलने के आसार बन रहे हैं. 'पद्मावती' का विवाद बढ़ते-बढ़ते अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. पद्मावती के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए, क्योंकि फिल्म में रानी पद्मिनी की छवि को खराब करने की कोशिश हुई है. यह याचिका अखंड राष्ट्रवादी पार्टी की ओर से दायर की गयी है. साथ ही याचिका में सेंसर बोर्ड को कमेटी बनाकर आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग की गयी है.

इसके अलावा यूपी के गृह विभाग की तरफ से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को फिल्म की रिलीज टालने के लिए बुधवार को पत्र भेजा गया था, जिस पर कोई फैसला लिया जाना अभी बाकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×