ADVERTISEMENTREMOVE AD

रांची:CM सोरेन के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोका,कई  हिरासत में

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के काफिले में लगी गाड़ियों के साथ की तोड़फोड़ 

छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में मंगलवार को किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले में शामिल होने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में पूछताछ चल रही थी और घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा फुटेज की स्कैनिंग भी शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला क्या है?

सोरेन के काफिले पर सोमवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था. हमलावर एक विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे, जो दो दिन पहले ओरमांझी के एक जंगल में एक महिला का सिरकटा नग्न शरीर मिलने के बाद किशोरगंज चौक पर किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने घटना के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. डीजीपी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को बताया, "हम इस तरह की गुंडागर्दी नहीं होने देंगे. हमले के पीछे साजिश रची गई है. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

मुख्य विपक्षी दल, बीजेपी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और राज्य में खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सोरेन सरकार की खिंचाई की है. सीएम के काफिले पर हमले के लिए कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.

(IANS से इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×