ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन, 6 राज्य पहुंचे SC

6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की रिव्यू पिटीशन

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

JEE-NEET परीक्षाओं को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार साफ कर चुकी है कि परीक्षाओं को नहीं टाला जा रहा है. नेताओं ने अब इसे लेकर प्रदर्शन भी शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में जेईई और नीट परीक्षा के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. ऐसे ही प्रोटेस्ट देशभर के कई शहरों में दिख रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर अब 6 राज्य सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षाओं को लेकर विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि छात्रों और विपक्षी नेताओं का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षाएं करवाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. वहीं सरकार का कहना है कि तमाम सावधानियां बरतने के बाद ही परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. जयपुर में प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि,

अगर हम लोग लगातार इस मुद्दे को उठाते रहेंगे तो केंद्र सरकार को लोगों की मांग को सुनना पड़ेगा और JEE-NEET परीक्षाओं को टालना होगा.

इन राज्यों में हुए प्रदर्शन

जयपुर के अलावा सुप्रीम कोर्ट के फैसले और केंद्र के रवैये को लेकर कई राज्यों में ऐसे ही प्रदर्शन देखने को मिले. केरल, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, अहमदाबाद, दिल्ली और कर्नाटक समेत अन्य कुछ राज्यों में परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन हुए.

0

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक वीडियो मैसेज जारी कर छात्रों से कहा कि वो उनकी फीलिंग को समझती हैं. सोनिया ने कहा,

“आप लोग काफी मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं. आपकी परीक्षाओं का मुद्दा आपके लिए ही नहीं आपके परिवार के लिए भी जरूरी है. आप लोग हमारा भविष्य हैं. हम एक बेहतर भारत के लिए आप पर निर्भर हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार आपकी आवाज सुनेगी और इस पर कोई कदम उठाएगी. यही मेरी सरकार को सलाह है.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार इन परीक्षाओं का विरोध कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि वो छात्रों की परेशानी को समझे. अब राहुल ने ट्विटर पर देशभर के लोगों से एक साथ आवाज उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, "लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज जोड़िए. #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से. आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की मांग करें."

सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन

जेईई-नीट परीक्षाओं का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. 6 गैर बीजेपी शासित राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर कर कहा है कि परीक्षाओं को फिलहाल के लिए स्थगित किया जाए. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब शामिल हैं.

हालांकि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट इसी मामले में अपना रुख साफ कर चुका है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की गई थी कि जेईई-नीट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था.

जेईई की परीक्षाएं 1 से लेकर 6 सितंबर के बीच होंगी. वहीं नीट परीक्षा की तारीख 13 सितंबर तय की गई है. इसे लेकर सरकार के अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी साफ कर चुकी है कि परीक्षाएं तय समय और तारीख पर ही आयोजित होंगी. इसे लेकर कुछ दिन पहले सोनिया गांधी ने एक वर्चुअल बैठक बुलाई थी, जिसमें कुल 7 राज्यों ने हिस्सा लिया था. बैठक में ही ये तय हुआ था कि इन परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×