ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले की बरसी पर पाकिस्तान ने की गोलीबारी, 1 की मौत

पुलवामा हमले के एक साल बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान सुधर नहीं रहा है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की थी. लेकिन घटना के एक साल बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को एलओसी के पास पुंछ के एक गांव में पाकिस्तान की ओर से सीज फायर तोड़ा गया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के नजदीक स्थित एक गांव में पाकिस्तानी सेना ने गोले बरसाए. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा

पाकिस्तानी सेना ने जिले के शाहपुर और करनी इलाकों में गांवो औंर अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.

पाकिस्तानी सेना कर रही मोर्टार का इस्तेमाल

सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गांवों को निशाना बनाने के लिए 120-एमएम के मोर्टार इस्तेमाल किए. इस वजह से एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं, चार घायल लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

एलओसी पर हो रही है फायरिंग

सेना की ओर से बताया गया है कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई.

बता दें 14 फरवरी को पुलवामा जिले में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. काफिले में सीआरपीएफ के कई वाहन थे, जिनमें 2,500 जवान मौजूद थे. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आरडीएक्स से लैस एक गाड़ी CRPF के काफिले से टकरा गई. इस धमाके ने जवानों की जान ले ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×