ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे: ट्रांसफार्मर में फंसी बिल्ली, 100 करोड़ का नुकसान, आठ घंटे तक बत्ती भी गुल

महाराष्ट: पुणे में एक बिल्ली ने दिया करोड़ों का झटका

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ इलाके में एक बिल्ली की वजह से लगभग सौ करोड़ का नुकसान हुआ है. बुधवार सुबह पिंपरी चिंचवड़ के महापरेशन पावर ट्रांसफार्मर में एक बिल्ली फंसने से पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई. जिसके वजह से साठ हजार उपभोक्ताओं को गर्मी में बिना बिजली आठ घंटे तक रहना पड़ा. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिंपरी चिंचवड़ देश का एक बड़ा ऑटोमोबाइल हब माना जाता है. महाराष्ट्र की कई बड़ी उद्योगिक कंपनियां इस इलाके की एमआईडीसी में कार्यरत है. करीब 7500 प्रोडकशन यूनिट पिंपरी चिंचवड़ महानगर निगम क्षेत्र में आते हैं, लेकिन एक बिल्ली ने बिजली गुल करके इन सारे यूनिट्स को ठप्प कर दिया. जिससे सभी उद्योगिक ग्राहकों को करोड़ों का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

हालांकि बिजली के झटके से बिल्ली की मौत हो गई. लेकिन उसे बाहर निकालकर बिजली पूर्ववत करने में महापरेशन अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

भोसरी में महापरेशन कंपनी के हाई वोल्टेज 220 केवी सबस्टेशन पर 100 एमवीए क्षमता का बिजली ट्रांसफार्मर बुधवार सुबह 6 बजे खराब हो गया. नतीजतन, इस ट्रांसफार्मर की 10 बिजली लाइनें काट दी गईं और भोसरी एमआईडीसी परिसर के साथ-साथ नेहरू नगर, यशवंतनगर, शांतिनगर, इंद्रायणी नगर, चक्रपानी कॉलोनी, शास्त्री के लगभग 4500 औद्योगिक ग्राहक कट गए. भोसरी क्षेत्र और आकुर्दी क्षेत्र में हजारों ग्राहकों की बिजली आपूर्ति काट दी गई. 

दोपहर 12 बजे जब पता चला कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो गया है तो उसे बदलने का निर्णय लिया गया है.  यह काम अगले शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा. तब तक, घरेलू और कमर्शियल ग्राहकों को वैकल्पिक प्रणाली के माध्यम से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने की योजना की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×