ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे FTII में सुसाइड: ''अश्विनी अनुराग शुक्ला करिश्माई तौर पर प्रतिभावान थे''

फोटोग्राफर और पुणे FTII के छात्र अश्विनी अनुराग शुक्ला अपने कमरे में 5 अगस्त को मृत पाए गए थे

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

(अगर आपको खुदकुशी जैसा ख्याल आए, या फिर आप किसी को बहुत अत्यधिक अवसाद में देखते हैं तो कृपया उनकी मदद करें और लोकल इमरजेंसी सर्विस,हेल्पलाइन या फिर NGOs के इन फोन नंबरों पर कॉल करें)

2014 में शबनम सुखदेव ने फिल्म ‘द लास्ट एडियू’ के लिए बायोग्राफी वाली कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. इस फिल्म में शबनम सुखदेव ने अपने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता पिता सुखदेव सिंह संधू की जिंदगी का चित्रण किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस डॉक्यूमेंटरी फिल्म को गोवा के अश्विन अनुराग शुक्ला महज 23 साल की उम्र में शूट किया था. वो पुणे के एक निजी कॉलेज में फोटोग्राफी का बैचलर कोर्स कर रहे थे. इसके बाद जब भी अश्विन को उनके किसी काम के लिए कहीं से तारीफ मिलती थी तो वो लोगों को FTII से पढ़ाई करने के अपने सपने के बारे में बताते थे.

8 साल बाद 5 अगस्त को 32 साल की उम्र में अश्विन शुक्ला की बॉडी FTII पुणे के कैंपस स्थित एक हॉस्टल- S12B से क्षत-विक्षत हालत में मिली, जहां अनुराग सिनेमेटोग्राफी की पढ़ाई कर रहे थे. इससे पहले 2 अगस्त को ही आखिरी बार हॉस्टल के पड़ोसियों ने उन्हें देखा था.

'फौलादी लक्ष्य और आत्मविश्वास से भरपूर’

गोवा के फोटोग्राफर दत्ताराज बोडके एक दशक से भी ज्यादा वक्त से अश्विन को जानते थे. कुछ मायने में तो दोनों एक साथ बड़े हुए. फैमिली फ्रेंडस, क्लासमेट, प्रोजेक्ट पर सहयोगी ...इस वजह से दोनों एक साथ जुड़े रहे. अपने एक दूसरे दोस्त चिरायू के साथ दत्ताराज ने 1 अगस्त को पुणे में ही अश्विन से मुलाकात की थी, ठीक एक दिन पहले जब कैंपस में अश्विन आखिरी बार दिखे थे.

0

क्विंट से बात करते हुए दत्ताराज बोडके कहते हैं

"वह मेरा परिवार था. आज पहला दिन है जब मैं उसके बारे में बिना रोए बात कर पा रहा हूं. जब मैं उससे मिला, तो उसने मुझे अपने रिसर्च प्रोजेक्ट के बारे में बहुत कुछ बताया था. वह दिसंबर में अपने प्रोजेक्ट वाले फिल्म में काम करने के लिए बहुत उत्साहित था. जब से मैं उसे जानता रहा हूं कॉलेज के दिनों से वो ऐसा ही था. मैं अभी भी सदमे से निकल नहीं पाया हूं."
फोटोग्राफर और पुणे FTII के छात्र अश्विनी अनुराग शुक्ला अपने कमरे में 5 अगस्त को मृत पाए गए थे

पुणे के ही फोटोग्राफर चिरायु कहते हैं- "मैं महामारी के कारण दो साल के गैप के बाद उनसे मिला. उस दिन मुलाकात में मुझे कुछ भी असामान्य नहीं लगा. जब हम अपने ग्रेजुएशन के दिनों में थे, तो वह हमारे लिए एक मार्गदर्शक की तरह थे. क्योंकि वह कुछ साल बड़े थे और फोटोग्राफी का भी कुछ अनुभव उनको था. मुझे याद है कि एक तस्वीर में वह तीन साल की उम्र में ही कैमरे के साथ था. वह एक फिल्म निर्माता बनना चाहता था. उसके पास फौलादी लक्ष्य और भरपूर आत्म-विश्वास था."

अश्विन के पास अपने तीन प्रोजेक्ट के लिए सिनेमेटोग्राफर के रूप में IMDB की क्रेडिट थी. अर्थ क्रूसेडर, (डॉक्यूमेंट्री-2016), ताप (शॉर्ट-2020), और व्हिसपर ऑफ हेना ट्री (डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट -2021).

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'करिश्माई तौर पर प्रतिभावान, बड़ी चीजों के लिए बना था '

श्रीकांत प्रसाद निश्ताला, जो द लास्ट एडियू में पहले सहायक निर्देशक थे और अब मुंबई में एक फिल्म निर्माता हैं ने क्विंट को बताया कि अश्विन न केवल उन सबसे "जुनूनी कलाकारों" में से एक थे, जिनके साथ उन्होंने काम किया है, बल्कि "सबसे उत्सुक श्रोताओं में से भी थे".

"वो न केवल उन सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक थे जिन्हें मैं जानता हूं, वह मेरे लिए एक भाई की तरह भी थे. राष्ट्रीय पुरस्कार कलाकारों के लिए एक बड़ी बात है. अपने करियर की शुरुआत में ऐसा करने में सक्षम होना असाधारण से कम नहीं हैं. वह जादुई रूप से प्रतिभाशाली थे और बड़ी चीजों के लिए बने थे."

श्रीकांत कहते हैं कि वो और अश्विन एक दूसरे को 8-9 साल से जानते थे. श्रीकांत ने अश्विन को "पढ़ा-लिखा बुद्धिजीवी" बताया, जिनके साथ राजनीति से लेकर पेंटिंग तक - कुछ भी बात की जा सकती थी. सभी प्रकार के कैमरों के बारे में वो ज्ञान का भंडार जैसा था.

"उनकी लाइट और फ्रेमिंग की समझ बहुत बढ़िया थी. मुझे याद है कि हम कैसे दोस्त बने . मैं उनसे सीखना चाहता था, और उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया."
फोटोग्राफर और पुणे FTII के छात्र अश्विनी अनुराग शुक्ला अपने कमरे में 5 अगस्त को मृत पाए गए थे

श्रीकांत प्रसाद को अश्विन शुक्ला द्वारा भेजी गई अंतिम तस्वीर

(फोटो : श्रीकांत प्रसाद)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में एक फिल्म निर्माता कादंबरी कर्दम ने श्रीकांत जैसी ही बात कही. हालांकि वो कभी अश्विन से व्यक्तिगत रूप से मिल नहीं पाई. वो कहती हैं:

"मैं उससे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली हूं, लेकिन कैमरे के बारे में कुछ भी पूछना हो मैं उसी से पूछती थी. वह कैमरे के तकनीकी पहलुओं के बारे में सब कुछ जानता था, और पिछले चार वर्षों में कई बार मेरे सभी प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर देता था. वह कुछ अलग ही था."

'कैंपस में शोक': FTII छात्र

FTII के छात्रों ने उसके कमरे से दुर्गंध आने के बाद डेक्कन जिमखाना पुलिस को फोन किया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ा. डेकन जिमखाना पुलिस स्टेशन के मुरलीधर कारपे ने कहा कि " क्षत-विक्षत अवस्था में लाश मिली थी. पहली नजर में तो यह आत्महत्या का मामला लगता है. लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और हमारी जांच जारी है."

नाम नहीं बताने की शर्त पर FTII के एक छात्र ने बताया कि अश्विन के ज्यादा दोस्त नहीं थे – वो थोड़ा खुद में ही रहते थे.. लेकिन रेगलुर कक्षाओं और और प्रैक्टिल कक्षाओं में आते थे इसलिए उन्हें बाकी लोग जानते थे. वो यह भी बताते हैं कि कंधे में परेशानी की वजह से वो कुछ दवा भी ले रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विन के साथ पहले एक प्रोजेक्ट पर काम कर चुके एफटीआईआई के एक अन्य छात्र ने कहा कि कई बार ऐसा भी होता था जब वो इलाज की वजह से कुछ दिनों तक आता ही नहीं था.

"मैं उनसे 29 जुलाई को एक पार्टी में मिला था - अंतिम वर्ष के छात्रों के एक ग्रुप की ये पार्टी थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा"

FTII के रजिस्ट्रार सईद रब्बीहाशमी ने एक बयान में कहा, "सिनेमैटोग्राफी के छात्र ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली, उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ससून ले जाया गया. पुलिस जांच से ही अब वजह पता चल पाएगा. "

अश्विन का अंतिम संस्कार 6 अगस्त को पुणे में किया गया. अब उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक जुड़वा भाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×