ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्बन नक्सल केस: पुलिस का दावा, हिजबुल के संपर्क में थे गौतम नवलखा

गौतम नवलखा मामले पर पुणे पुलिस ने दाखिल की अपनी रिपोर्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुणे पुलिस ने भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार हुए सोशल एक्टिविस्ट गौतम नवलखा पर बड़ा दावा किया है. पुलिस के मुताबिक नवलखा कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के संपर्क में थे. पुणे पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है. इस रिपोर्ट में नवलखा के आतंकियों के साथ सीधे संबंध बताए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुणे पुलिस ने मुंबई हाईकोर्ट में दाखिल अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गौतम नवलखा कश्मीर में कई अलगाववादियों के साथ भी संपर्क में थे. इस रिपोर्ट में गौतम नवलखा के कोडनेम का भी जिक्र किया गया है. बताया गया है कि उन्हें जीएन के नाम से बुलाया जाता था.

कस्टडी बढ़ाने के मांग

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा है कि गौतम नवलखा को पुलिस कस्टडी में रखा जाए. पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है, फिलहाल कई बातों से पर्दा उठना बाकी है. इसीलिए नवलखा को पुलिस की कस्टडी में रखा जाना चाहिए. हालांकि कोर्ट ने ऐसा आदेश नहीं दिया. कोर्ट ने अगले आदेश तक नवलखा की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार रखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि गौतम नवलखा की हिजबुल कमांडर से भी मुलाकात हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों की तरफ से हथियारों की अदला-बदली और बाकी जरूरी सूचनाओं के लिए ये मुलाकात हुई थी. बताया गया है कि नवलखा ने परवेज खान को माओवादी कमांडर से मिलने भेजा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्बन नक्सल पर मचा था बवाल

पिछले साल अर्बन नक्सल का मामला काफी उठा था. ये नाम तब सामने आया था जब अचानक पांच जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनमें वेरनॉन गोंसाल्विज, अरुण फरेरा, सुधा भरद्वाज, वरवर राव और गौतम नवलखा जैसे लोग शामिल थे. इन लोगों की गिरफ्तारी पर सरकार की जमकर आलोचना हुई थी. पुणे के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था.

इन सभी लोगों की गिरफ्तारी के बाद जमकर बवाल हुआ था. विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार की खूब आलोचना की थी. आरोप लगाए गए कि सरकार ने उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों पर ये कार्रवाई की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×