ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में प्रदूषण के लिए हरियाणा और पंजाब हैं जिम्मेदार: केजरीवाल

दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा था कि आप के मीटिंग पर मीटिंग करने से काया फर्क पर गया?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिवाली के बाद से ही दिल्ली की आबो हवा इतनी खराब हो गई है कि सरकार को स्कूलों तक में छुट्टी करनी पड़ी.

दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्य को जिम्मेदार ठहराया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली एक गैस चैम्बर में बदल गया है, हरियाणा और पंजाब के खेतों में जलाई जा रही पुहाल के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है’.

पिछले 17 साल में दिल्ली में यह सब खतरनाक वायु प्रदूषण है. इस प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 1800 स्कूलों को एक दिन के लिए बंद कर दिया है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी कल दिल्ली और केंद्र सरकार को फटकार लगते हुए कहा था कि आप के मीटिंग पर मीटिंग करने से क्या फर्क पड़ा ?

दिल्ली के आनंद विहार में करीब सुबह 9 बजे हवा में मौजूद कणों मतलब पार्टिकुलेट मैटर या पीएम 10 लगभग 1200 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही, जबकि इसका सुरक्षित स्तर 100 माइक्रोग्राम है. वायु गुणवत्ता मापने के मानक पीएम 2.5 का स्तर सुरक्षित स्तर से 13 गुणा तक बढ़ा हुआ था.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से डांट सुनने के बाद केजरीवाल ने डीपीसीसी के चेयरमैन से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×