देश में महिलाओं के साथ बढ़ती वारदातों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदेश की महिलाओं के लिए पुलिस की मुफ्त सहायता की घोषणा की है. इस सुविधा के तहत, पंजाब में महिलाएं सुरक्षित घर पहुंचने के लिए पुलिस की मदद ले सकती है. ये सुविधा रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के लिए होगी.
इस सुविधा को महिलाएं 100, 112 और 181 नंबर पर कॉल कर के ले पाएंगी. इस नंबर पर फोन करने के बाद महिला को पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा. इसके बाद महिलाएं पुलिस की मदद लेकर अपने घर पहुंच सकती हैं.
इस पिक-एंड-ड्रॉप सर्विस में एक महिला पुलिस अफसर भी साथ रहेगी. जिन महिलाओं के पास घर पहुंचने के लिए कोई सुरक्षित जरिया नहीं है, उन महिलाओं को इस सर्विस से मदद मिलेगी. सीएम ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को इस सर्विस को राज्यभर में सही से इंप्लिमेंट कराने का निर्देश दिया है.
महिलाओं की सुरक्षा पर फिर बहस
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. 27 नवंबर की रात, हैदराबाद में एक सरकारी वेटेरनरी डॉक्टर का गैंगरेप कर उसका मर्डर कर दिया गया था. इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर के शव को जला दिया था.
इस मामले में पुलिस ने 29 नवंबर को चार आरोपियों- जोलू शिवा, जोलू नवीन, मोहम्मद आरिफ और चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलु को गिरफ्तार किया. चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)