ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरिंदर सिंह ने पहले लगाई थी लताड़, अब दिख रहा है सिद्धू पर प्यार

अब अमरिंदर का रुख नरम दिख रहा है, उनका कहना है कि ये घटना शर्मिंदा करने वाली नहीं थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इमरान खान के शपथग्रहण समारोह के बाद जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान से भारत लौटे थे उस वक्त पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई थी. अब अमरिंदर का रुख नरम दिख रहा है, उनका कहना है कि ये घटना शर्मिंदा करने वाली नहीं थी, सिद्धू को शायद पूरी घटना का प्रभाव उस वक्त समझ नहीं आया था. अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा कि उन्हें सिद्धू के पाक आर्मी चीफ के गले लगने से आपत्ति है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शपथ ग्रहण समारोह में जाना ठीक था, क्योंकि वो इमरान खान के दोस्त हैं. PoK नेता के बगल में बैठना भी कोई गलती नहीं है, क्योंकि मुझे भी नहीं पता की पीओके में कौन नेता है या नहीं.

अमरिंदर सिंह ने लगाई थी सिद्धू को लताड़

इससे पहले जब 19 अगस्त को सिद्धू पाकिस्तान से वापस आए थे, अमरिंदर सिंह ने उन्हें लताड़ लगाई थी. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि वो नवजोत सिद्धू ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिलकर गलत किया है और वो इसके खिलाफ हैं.

मंगलवार को एक बार अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें आपत्ति इस बात पर थी कि अमरिंदर सिंह पाक के आर्मी चीफ बाजवा को गले लगाया. अमरिंदर सिंह ने कहा कि हर साल 300 से ज्यादा सेना के जवान या तो शहीद होते हैं या जख्मी होते हैं. इसका ऑर्डर पाक के आर्मी चीफ के तरफ से ही आता है.

सिद्धू ने सफाई में क्या कहा था

पाकिस्तान से आते ही सिद्धू ने अपनी सफाई में कहा था कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा आगे की सीट पर बैठे सभी मेहमानों से मिल रहे थे, उसी दौरान वो उनके पास भी आए. नवजोत सिंह सिद्धू के मुताबिक पाक चीफ ने उनसे कहा था, "हम एक ही संस्कृति से संबंध रखते हैं. गुरुनानक देव की 500वीं जयंती पर गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिए करतारपुर बॉर्डर खोल देंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×