पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को नकार दिया है. पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को लिखे एक पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा (PM Modi) में कोई चूक नहीं हुई है. यह जानकारी सूत्रों ने द क्विंट को दी है.
पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने गुरुवार, 6 जनवरी को कथित तौर पर लिखे गए लेटर में गृह मंत्रालय को इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एक समिति के बारे में बताया. इस मामले में फिरोजपुर जिले के कुरालगढ़ पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी.
पंजाब सरकार ने गुरुवार को मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था. हालांकि, पंजाब बीजेपी के प्रमुख अश्विनी शर्मा ने समिति को यह कहते हुए “खारिज” कर दिया कि यह “साजिश रचने वालों” द्वारा शुरू की जा रही जांच है.
गृह मंत्रालय ने भी गुरुवार को पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था.
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पीएम मोदी के पंजाब दौरे से संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित करने का निर्देश दिया है और पंजाब सरकार, पुलिस और अन्य केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को सहयोग करने और सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है.
पीएम मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राजनीति भी होने लगी है. पंजाब में उनके काफिले को प्रदर्शनकारियों की वजह से रुकना पड़ा जिसके बाद उन्हें अपने निर्धारित कार्यक्रम को रद्द करके वापस दिल्ली लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)