ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब होगी डेरा मुख्यालय की तलाशी, राम रहीम के कई राज होंगे बेनकाब

रेप केस में बंद है गुरमीत राम रहीम, अब मंडरा सकती है और आफत

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुरमीत राम रहीम की काली दुनिया के राज खंगालने अब पुलिस डेरे के भीतर जाएगी. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के सिरसा मुख्यालय की तलाशी की इजाजत देदी है. इसी के साथ डेरा की अंधेरी दुनिया से कई और चौंकाने वाली जानकारी सामने आने के आसार हैं. अब तक पुलिस और बाकी सुरक्षाबल डेरे के बाहर तैनात थे. वो कोर्ट की इजाजत के इंतजार में थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट के निर्देश के बाद डेरा में तलाशी की तैयारियां शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के मधुबन से हरियाणा पुलिस की एक बटालियन, स्वाट कमांडो, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की टीम सिरसा पुलिस लाइन में एंट्री ले चुकी है.

बताया जा रहा है कि इस तलाशी के दौरान एक रिटायर्ड सेशन जज भी साथ होंगे जिन्हें हाई कोर्ट की ओर से कोर्ट कमिश्नर बनाया गया है. इन्हीं की निगरानी में डेरे की छानबीन की जाएगी। इसके अलावा तलाशी के दौरान इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। सेशन जज को सारी सहूलियत और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

0

रेप केस में 20 साल की हुई है सजा

रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. राम रहीम को धारा 376, 511 और 501 के तहत सजा सुनाई गई है. इसके बाद लगातार उनके खिलाफ कोई न कोई खबर आ रही है. कभी यह खबर आई कि उनका भागने का प्लान था तो कभी ये खबर आई कि उनके डेरे से 18 नाबालिग लड़कियां मिली है. यहां तक कि ट्विटर ने भी गुरमीत राम रहीम का अकाउंट किया सस्पेंड कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×