ADVERTISEMENTREMOVE AD

लुधियाना में फैक्ट्री का निर्माणाधीन हिस्सा गिरा, 3 मजदूरों की मौत

ज्यादातर घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के लुधियाना शहर में सोमवार को एक दो मंजिला फैक्ट्री का निर्माणाधीन हिस्सा ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मलबे में कम से कम चार मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. इनमें से 36 मजदूरों को बचा लिया गया है, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि एक फैक्ट्री का लेंटर गिर गया था. अग्रवाल ने कहा कि मलबे में फंसे हुए लोगों के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है.

“हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हुई है. 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर SDRF, NDRF और दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई हैं.”
राकेश अग्रवाल, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर
0

एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए एक संयुक्त अभियान में मजदूरों को बचाया गया. इमारत डाबा रोड पर मुकंद नगर में घनी आबादी में स्थित है.

घटना स्थल पर बचाव अधिकारियों ने कहा कि फंसे हुए लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है और आसपास की इमारतों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×