ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब पुलिस ने विदेशी आतंकवादियों से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया

गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन निवासी गुरभेज सिंह के रूप में हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने विदेशी वांछित आतंकवादियों लखबीर सिंह उर्फ लांडा और सतबीर उर्फ सत्ता से जुड़े एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। साथ ही उनके एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10 पिस्तौलें बरामद की गई हैं। डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन निवासी गुरभेज सिंह के रूप में हुई है। उसका आपराधिक बैकग्राउंड है, और वह हाल ही में सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब से रिहा हुआ था।

पुलिस ने एफआईआर में सुखदीप सिंह, लखबीर सिंह, सतनाम सिंह, यादविंदर सिंह और बाघी सिंह को भी नामजद किया है।

डीजीपी यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरभेज सिंह को लांडा और सत्ता द्वारा चिन्हित स्थान से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पिस्टल और मैगजीन भी बरामद की गईं।

डीजीपी ने कहा कि तरनतारन जिले की पुलिस टीमों ने सिंह को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपनी बाइक पर यात्रा कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से सात 32 बोर और तीन 30 बोर समेत 10 पिस्तौलों से भरा बैग बरामद किया है।

अधिकारी ने आगे कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गुरभेज सिंह को पैसे की सख्त जरूरत थी, इसलिए गैंगस्टरों ने उसे उनके लिए काम करने का लालच दिया था। वह यदविंदर यादा और जर्मनी के बाघी सिंह के संपर्क में था। दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×