ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब ने टीचरों के लिए ड्रेस कोड हटा, जींस-टॉप पहनने पर थी रोक

इस आदेश में महिला टीचरों के जींस-टॉप जैसे पहनावे को गलत बताया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के सरकारी स्कूलों में महिला टीचरों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के बाद चारों तरफ से आलोचना झेल रहे शिक्षा विभाग ने मंगलवार को दो अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया. साथ ही विभाग ने ड्रेस कोड तय करने वाले विवादित आदेश को वापस ले लिया.

शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने शिक्षा विभाग के उप निदेशक अमरीश शुक्ला और सहायक निदेशक अमरबीर सिंह को निलंबित कर दिया गया. दोनों अधिकारियों को मंजूरी लिए बगैर ड्रेस कोड का आदेश जारी करने के आरोप में निलंबित किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पंजाबी भाषा में जारी इस विवादित आदेश में कहा गया था कि अध्यापिकाओं द्वारा जींस, टॉप, भड़कीला पहनावा और फैशनेबल कपड़े पहनने से विद्यार्थियों पर गलत प्रभाव पड़ता है

आदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि महिला टीचर ड्रेस कोड का पालन करें, इसके लिए नियमित तौर पर स्कूलों का दौरा करें. शिक्षा मंत्री ने कहा:

“राष्ट्र का निर्माण करने वाले अध्यापक समुदाय के किसी भी तरह अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला शिक्षकों के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक भाषा पिछड़ी सोच को दिखाती है और इस तरह की मानसिकता की आलोचना होनी चाहिए.”

चौधरी ने बताया कि आदेश-पत्र में टीचरों के लिए बहुत ही अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. दो अधिकारियों ने अपने से वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लिए बगैर यह आदेश जारी कर दिया था .

यह भी पढ़े: पाक को पटखनी: कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट ने लगाई रोक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×