ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब को बर्बाद कर रही ड्रग्स की लत, सेवन से एक ही दिन में दो भाइयों की मौत

पंजाब के अमृतसर में एक ही दिन में दो भाइयों की ड्रग्स की लत की वजह से मौत हो गई.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब में ड्रग्स के सेवन से दो भाइयों की मौत के बाद से फिर से राज्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर बहस छेड़ दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में एक ही दिन में दो भाइयों की ड्रग्स की लत की वजह से मौत हो गई. पिछले कुछ समय में ये दूसरी बार है जब ड्रग्स की लत की वजह से पंजाब में दो भाइयों की मौत का मामला सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले दो भाई- हरगुन (24) और रोहन (20) की ड्रग्स की लत के कारण 15 अक्टूबर को मौत हो गई. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हरगुन को ड्रग्स के साथ पकड़ा था, जिसके बाद उसे अमृतसर जेल में बंद कर दिया गया था. इसके बाद से ही वो विड्रॉल सिम्पटम्स (withdrawal symptoms) से परेशान होने लगा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

रोहन को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, जब उसे भाई के अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया, तो उसने हेरोइन का सेवन कर लिया और ओवरडोज के कारण उसकी उसी दिन मौत हो गई.

ड्रग्स या शराब न मिलने के कारण व्यक्ति पर शारीरिक और मानसिक रूप से पड़ने वाले प्रभाव को विड्रॉल सिम्पटम्स कहते हैं.
0

अमृतसर जेल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कैदी जेल के अंदर हेरोइन का सेवन करते दिख रहे हैं. इसपर पंजाब के जेल मंत्री ने कहा, "मैंने इसका कड़ा संज्ञान लिया है. पुलिस मामले की अच्छे से जांच करेगी." जेल मंत्री ने कहा कि जेल विभाग के जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

डिप्टी कमिश्नर गुरप्रताप सिंह सहोता ने कहा कि परिवार ने अपने बेटों की मौत के बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. दोनों के माता-पिता अलग हो गए थे और बेटे अपने पिता के साथ रहते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रग्स से भाइयों की मौत का दूसरा मामला

ये दूसरा मामला है जब पंजाब में ड्रग्स के सेवन से दो भाइयों की मौत हो गई है. इससे पहले, तरन तारन के एक गांव में 10 दिनों के अंदर दो भाइयों की ड्रग्स के सेवन से मौत हो गई थी. भाइयों का नाम अंग्रेज सिंह और गुरमेल सिंह था.

पंजाब में ड्रग्स सप्लायर्स को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है. 17 अक्टूबर को पुलिस ने 353 ड्रग्स स्मगलर्स और सप्लायर्स को गिरफ्तार किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×