ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में हाईटेंशन तार की चपेट में आई पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दो लोगों की मौत

हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन पर ओवरहेड तार गिरने से ये हादसा हुआ है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड के कोडरमा के परसाबाद में 11 नवंबर को हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड सेक्शन पर ओवरहेड तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में दो लोगो की मौत हो गई है. यह घटना उस वक्त घटी जब 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) पुरी से नई दिल्ली जा रही थी, तभी कोडरमा की परसाबाद स्टेशन (Parsabad Station) के पास रेलवे की ओवरहेड तार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिर गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इस घटना के दौरान रेलवे के पोल का एक हिस्सा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहे एक यात्री को लगा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं करंट की झटके से परसाबाद स्टेशन पर काम कर रहे तीन-चार मजदूरों को भी झटके लगे. जिसमें एक मजदूर की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक रेल इंजन को ओवरहेड तार से जोड़ने वाले उपकरण में कुछ खराबी के कारण तार उसमें फंस गया, जो परूषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिर गया. इस घटना में गया निवासी यात्री संजय मांझी और मजदूर छवि शेख की मौत हो गई है.

पूर्व मध्य रेलवे के X पर बने अकाउंट से जानकारी दी गई कि, "धनबाद मंडल के अंतर्गत नेसुबो गोमो एवं कोडरमा रेलखंड पर चौबे और परसाबाद स्टेशन के मध्य OHE वायर टूट जाने के कारण रेल परिचालन अवरुद्ध हुआ है. धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं."

X पर मजदूर के घायल होने की जानकारी देते हुए रेलवे ने जानकारी दी है कि, "प्रथम दृष्टया, डीएन लाइन पर ओएचई निर्माण कार्य चल रहा था और आरवीएनएल के 8 कर्मचारी साइट पर काम कर रहे थे. जब उन्होंने समस्या देखी तो वे घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. नतीजतन, आरवीएनएल का एक कर्मचारी सिर पर आइसोलेटर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस द्वारा भी ले जाया गया."

वहीं ट्रेन के जनरल बोगी में सफर कर रहे यात्री सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि, "इलेक्ट्रिक इंजन के लोको पायलट की गलती से आज हजारों लोगों की जान जा सकती थी. ट्रेन को चलाने से पहले उन्होंने ठीक से चेक नहीं किया, परसाबाद के पास ट्रेन के अंदर बैठे एक युवक को लोहा आकर लगा जिससे वह घायल हो गया और ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया."

हेल्पलाइन नंबर : गया : 9771427494 डीडीयू : 7388898084 कोडरमा - 9263545942 धनबाद: 0326-2205284 0326-2209880

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×