ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर आखिर क्यों समाजवादी पार्टी और BJP में छिड़ी जंग?

341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी ने 16 नवंबर को उद्घाटन किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvacnhal Expressway) का उद्घाटन मंगलवार 16 नवंबर को पीएम मोदी ने किया. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का क्रेडिट लेने के लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. एसपी चीफ अखिलेश यादव जहां इसे अपने कार्यकाल की उपलब्धि बता रहे हैं, वहीं योगी सरकार इसे अपनी उपलब्धि मान रही है. क्रेडिट को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रेडिट लेने की होड़

दरअसल जिस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन और निर्माण कार्य बीजेपी सरकार में हुआ है, इसका शिलान्यास अखिलेश यादव की सरकार में साल 2016 में किया गया था. हालांकि 2017 में योगी सरकार आने के बाद पुरानी सरकार के टेंडर को रद्द करते हुए दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई. साथ ही जमीन अधिग्रहण के काम में भी तेजी आई.

जाहिर है चुनावी साल में इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का क्रेडिट ना ही बीजेपी अपने हाथ से जाने देना चाहती है, ना ही समाजवादी पार्टी. अखिलेश यादव ने तो इस एक्सप्रेसवे को अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कार्यकर्ताओं से इसका सांकेतिक उद्घाटन तक करने को कह दिया.

शिलान्यास की तस्वीरें निकाल लाए अखिलेश

अखिलेश ने 15 नवंबर को इस एक्सप्रेसवे के शिलान्यास की तस्वीरें ट्वीट कर कहा, ''एक तस्वीर इतिहास के पन्नों से : जब समाजवादियों ने किया था, पूर्वांचल के आधुनिक भविष्य के मार्ग का शिलान्यास. जिसने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के विकास का नक्शा खींचा, वो बीता कल हमारा था और अब 'नव उत्तर प्रदेश' के लक्ष्य को लेकर चल रहा कल भी हमारा ही होगा.''

फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई. सपा के काम का श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'. आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा. सपा 'बहुरंगी पुष्पवर्षा' से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी.
अखिलेश यादव, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी का पलटवार

अखिलेश यादव के लगातार हमलों के बाद शुरुआत में चुप्पी साधने वाली बीजेपी भी आक्रामक मुद्रा में आ गई है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि

''यूपी में डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से अखिलेश जी डबल परेशान है. अखिलेश जी सोच में डूबे हुए है कि कैसे 341km लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन गया और 1 रूपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ…यदि वो सत्ता में होते तो 2-लेन एक्सप्रेस-वे बनाते और बाकी 4-लेन का पैसा अपनी तिजोरी में भर लेते.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''अखिलेश यादव प्रदेश के विकास से खुशी होने की जगह दुखी हो गये.पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उद्घाटन के लिए बधाई देते तो कद बढ़ता आपने सपा को 2017 से छोटा कर लिया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्यकर्ताओं से कराया सांकेतिक उद्घाटन

अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि इस एक्सप्रेसवे पर साइकिल चलाकर वे इसका उद्घाटन करें. अखिलेश की अपील के बाद कई जगहों पर सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर और फूल बरसाकर इस एक्सप्रेसवे का सांकेतिक उद्घाटन किया.

एक्सप्रेसवे का क्रेडिट लेने की यह लड़ाई लंबी खिंचने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि अखिलेश यादव ने 17 नवंबर यानी उद्घाटन के अगले दिन गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अपनी विजय रथ यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×