प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु आंध्र प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर बन गईं हैं. उन्होंने बुधवार को राजस्व विभाग के चीफ कमिश्नर अनिल चंद्र पुनेठा के पास जाकर ज्वाइनिंग ली. सिंधु को 27 जुलाई को ही नियुक्ति पत्र मिल गया था.
पुनेठा से मुलाकात के बाद सिंधु को ट्रेनिंग के लिए कृष्णा डिस्ट्रिक्ट भेज दिया गया. यहां उन्होंने कलेक्टर बी लक्ष्मीकांथम के सामने रिपोर्टिंग दी. रिपोर्टों के मुताबिक सिंधु के बैडमिंटन करियर के चलते सरकार उनका दो साल का ट्रेनिंग पीरियड कम कर सकती है.
सिंधु ने नियुक्ति पर खुशी जताई. नियुक्ति के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया. लेकिन उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान बैडमिंटन पर ही फोकस रहेगा.
सिंधु प्रसिद्ध ओलंपिक खिलाड़ी हैं. साइना नेहवाल की चोट के बाद भारत के लोगों ने 2016 ओलंपिक में मेडल की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन सिंधु ने शानदार फाइनल तक का सफर तय कर सिल्वर मेडल जीता था. सिंधु को पुलेला गोपीचंद ने ट्रेनिंग दी है.
[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)