1. कानपुर में पटरी से उतरी ट्रेन, दो दर्जन घायल
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात इलाके में अजमेर-सियालदाह ट्रेन पटरी से उतर गई. यह हादसा बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ. हादसे में करीब 30 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि रेलवे ने कहा है कि यह घटना ज्यादा बड़ी नहीं है.
इससे पहले बीते नवंबर में कानपुर में ही इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 कोच पटरी से उतर गए थे, जिसमें 120 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी वहीं 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे.
2. दागी कलमाड़ी, चौटाला बने ओलंपिक संघ के आजीवन अध्यक्ष
राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों के दागी सुरेश कलमाड़ी को मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की वार्षिक आमसभा बैठक में आजीवन अध्यक्ष बनाया गया. एक अन्य दागी नेता अभय सिंह चौटाला को भी आईओए का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है.
कलमाड़ी 1996 से 2011 तक आईओए अध्यक्ष रहे और उन्हें 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में घोटाले में संलिप्तता के कारण दस महीने जेल की सजा काटनी पड़ी थी. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
आईओए की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कलमाड़ी और चौटाला से पहले केवल विजय कुमार मल्होत्रा को ही आईओए का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया था. वह 2011 और 2012 में आईओए के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे थे.
3. नोटबंदी के खिलाफ धरने में शामिल नहीं होगी जेडीयू
मोदी सरकार की नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के धरना कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) शामिल नहीं होगी. महागठबंधन में शामिल अन्य सहयोगी दलों के शामिल न होने पर आरजेडी अध्यक्ष ने लालू यादव ने कहा है कि ‘ईगो’ के चलते कुछ लोग उनके धरने में शामिल नहीं होना चाहते हैं.
लालू ने कहा, “मैं खुद पूरे बिहार में घूमूंगा और जनता को नोटबंदी के खिलाफ एकजुट करूंगा. इसके बाद पटना में विशाल रैली भी करेंगे. इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात हुई है. कांग्रेस भी नोटबंदी के खिलाफ कार्यक्रम बना रही है.”
उन्होंने यह भी कहा कि इसे महाठबंधन के बिखराव के रूप में नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा, “नोटबंदी से जनता परेशान है. हमलोगों को कोई उपाय नहीं दिखा तो धरना देने का फैसला किया है. बुधवार को हमारी पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से धरना देगी.”
लालू ने घोषणा की थी कि नोटबंदी के खिलाफ आरजेडी सभी जिला मुख्यालयों पर 28 दिसंबर से जुलूस रैली करेगी.
4. राहुल गांधी की बाराबंकी में जनआक्रोश रैली
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आज बुधवार को यूपी के बाराबंकी में जनआक्रोश रैली करेंगे. इस रैली में यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित भी शामिल होंगी.
राहुल गांधी नोटबंदी के फैसले का शुरुआत से ही विरोध कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में रैली कर राहुल अपना विरोध जता रहे हैं. राहुल ने पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है.
5. गुजरात: पीएम मोदी की डिग्री संबंधी मामले की आज होगी सुनवाई
गुजरात हाई कोर्ट ने गुजरात यूनिवर्सिटी की उस याचिका पर एकल न्यायाधीश वाली पीठ द्वारा सुनवाई का आदेश दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को प्रदान करने के केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति वीएम पंचोली की खंडपीठ ने विश्वविद्यालय के वकील और अतिरिक्त सॉलिशीटर जनरल तुषार मेहता के उस आग्रह को ठुकरा दिया कि याचिका पर सुनवाई खंडपीठ को करने दिया जाए. हाई कोर्ट ने कहा कि न्यायमूर्ति एसएच वोरा की पीठ को मामले की सुनवाई करनी चाहिए क्योंकि मामले इसके समक्ष लंबित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)